राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का कल अंबिकापुर में आगमन, मनाया जाएगा ऐतिहासिक जनजातीय गौरव दिवस
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने पेंशनरों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस नवंबर महीने में डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (Digital Life Certificate – DLC) जमा करने के लिए राज्यभर में विशेष अभियान की शुरुआत की है। अब पेंशनरों को DLC जमा करने के लिए अपनी मूल बैंक शाखा में जाने की बाध्यता नहीं होगी। वे किसी भी बैंक शाखा में जाकर, या Jeevan Pramaan ऐप/वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।
यह सुविधा भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय तथा पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार लागू की गई है।
कांग्रेस जिलाध्यक्षों की नई सूची जल्द, बैठक आज दिल्ली में
सभी बैंकों को निर्देश—हर पेंशनर का DLC जनरेट करना अब अनिवार्य
संचालनालय पेंशन एवं भविष्य निधि की संचालक पद्मिनी भोई साहू ने सभी जिला कोषालयों और बैंक शाखाओं को इस अभियान के लिए आवश्यक गाइडलाइन जारी की हैं।
उन्होंने बैंक अधिकारियों की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया है कि—
- पेंशन वितरण तिथि से पहले अधिक से अधिक पेंशनरों के DLC प्राप्त किए जाएं,
- किसी भी पेंशनर की पेंशन प्रक्रिया बाधित न हो,
- हर बैंक शाखा अब किसी भी बैंक के पेंशनर का डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जनरेट करने के लिए उत्तरदायी होगी।
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक घटना: झोलाछाप और झाड़-फूंक पर भरोसा, एक ही परिवार के तीन मासूमों की मौत
बैंकों में चल रहा है “डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र मिशन 4.0”
निर्देशों के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक सहित सभी बैंक डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र मिशन 4.0 के तहत विभिन्न शहरों और जिलों में विशेष कैंप आयोजित कर रहे हैं।
इन कैंपों में—
- फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के जरिए तेजी से DLC जनरेट किए जा रहे हैं
- वरिष्ठ पेंशनरों और दिव्यांग पेंशनरों को विशेष सहायता उपलब्ध कराई जा रही है
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का कल अंबिकापुर में आगमन, मनाया जाएगा ऐतिहासिक जनजातीय गौरव दिवस
पेंशनरों से अपील—समय पर जमा करें DLC
प्रशासन ने सभी पेंशनरों से अपील की है कि वे इस विशेष अभियान का लाभ उठाएं और समय पर अपना डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा करें, ताकि—
- पेंशन नियमित रूप से जारी रह सके
- किसी भी प्रकार की रुकावट न आए
यह अभियान पेंशनरों को बैंक शाखाओं की निर्भरता से मुक्त कर, उन्हें अधिक सरल, सुविधाजनक और तकनीकी रूप से उन्नत सेवा प्रदान करेगा।

