1 जनवरी से लागू हो सकता है 8वां वेतन आयोग, कर्मचारियों की सैलरी में होगा बड़ा इजाफा
रायपुर। नर्सिंग कोर्स में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए ANM, GNM, B.Sc. नर्सिंग, PBBSc नर्सिंग और MSc नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब देशभर के सभी नर्सिंग संस्थानों में 31 दिसंबर 2025 तक दाखिला लिया जा सकेगा। पहले यह तिथि 30 नवंबर 2025 निर्धारित की गई थी।
रायपुर में जनवरी से लागू होगा पुलिस कमिश्नर सिस्टम, कैबिनेट से मिल सकती है मंजूरी
यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुपालन में लिया गया है। इंडियन नर्सिंग काउंसिल की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने 2 दिसंबर 2025 को मध्यप्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में 31 दिसंबर तक प्रवेश की अनुमति दी थी। इसके बाद 18 दिसंबर 2025 को देशभर के नर्सिंग कॉलेजों के लिए भी एडमिशन की समय-सीमा बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे। इन्हीं आदेशों के तहत समानता बनाए रखने के उद्देश्य से पूरे देश के लिए प्रवेश तिथि बढ़ाने का फैसला लिया गया है।इस फैसले से उन छात्रों को बड़ी राहत मिली है, जो किसी कारणवश समय पर प्रवेश नहीं ले सके थे। खासतौर पर ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों के छात्रों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का लोकार्पण
वहीं निजी नर्सिंग महाविद्यालय संघ ने राज्य सरकार से मांग की है कि प्री नर्सिंग टेस्ट में लागू पर्सेंटाइल कटऑफ को समाप्त किया जाए और इसे शून्य पर्सेंटाइल किया जाए। साथ ही प्रवेश की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ाए जाने की भी मांग की गई है। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक द्वारा इंडियन नर्सिंग काउंसिल, नई दिल्ली को पत्र भेजा गया है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि छत्तीसगढ़ एक आदिवासी बहुल राज्य है, जहां छात्रों के लिए उच्च पर्सेंटाइल प्राप्त करना चुनौतीपूर्ण होता है। ऐसे में कटऑफ हटाने से अधिक संख्या में छात्र नर्सिंग शिक्षा से जुड़ सकेंगे और राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को भी मजबूती मिलेगी।कुल मिलाकर, प्रवेश तिथि बढ़ाए जाने के फैसले से नर्सिंग क्षेत्र में पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों को बड़ी राहत मिली है और उन्हें अब अपने भविष्य को लेकर बेहतर अवसर मिल सकेगा।

