छत्तीसगढ़ भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा ही समर्पण पखवाड़ा मनाएगी इस दौरान प्रदेशभर में सामाजिक सरोकार से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिनमें स्वच्छता अभियान एक पेड़ मां के नाम रक्तदान शिविर स्वास्थ्य शिविर और विभिन्न सेवा कार्य प्रमुख रहेंगे
पखवाड़े के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय एकात्म परिसर में बैठक आयोजित की गई जिसमें पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गईं बैठक में तय किया गया कि अभियान के दौरान प्रत्येक बूथ स्तर तक कार्यक्रम पहुंचाए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें शामिल हो सकें
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर महात्मा गांधी की जयंती तक सेवा पखवाड़ा केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं है बल्कि यह जनभागीदारी के जरिए सेवा और समर्पण की भावना को समाज तक पहुंचाने का एक बड़ा अभियान है उन्होंने कहा कि स्वच्छता और हेल्थ केयर जैसे विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि आम जनता को सीधा लाभ मिल सके
भाजपा ने तय किया है कि इस पखवाड़े में युवा मोर्चा महिला मोर्चा और अन्य प्रकोष्ठ भी सक्रिय रूप से भागीदारी करेंगे जिससे अभियान का स्वरूप और व्यापक हो सकेगा पार्टी का मानना है कि सेवा ही संगठन की आत्मा है और यही भाव इस पखवाड़े में प्रत्यक्ष रूप से दिखाई देगा