BMW (बीएमडब्ल्यू) ने अपनी दमदार हाइपर-नेकेड रोडस्टर बाइक S 1000 R भारत में लॉन्च कर दी है। BMW S 1000 R की एक्स-शोरूम कीमत करीब 20 लाख रुपये से कुछ कम रखी गई है। यह बाइक भारत में CBU (कम्प्लीट बिल्ट यूनिट) के रूप में आई है। इस बाइक की बुकिंग अब सभी BMW Motorrad (बीएमडब्ल्यू मोटरराड) डीलरशिप पर शुरू हो चुकी हैं। S 1000 R भारत के हाइपर-नेकेड सेगमेंट में उतरी है। जहा राइडर्स के लिए सिर्फ स्पीड ही नहीं, बल्कि स्टाइल और परफॉर्मेंस भी उतना ही मायने रखते हैं।

CBSE नोटिस अलर्ट: बोर्ड परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश जारी, डिटेल्स में पढ़ें

डिजाइन- दमदार रोडस्टर लुक
BMW S 1000 R का लुक पहली नजर में ही बता देता है कि इसमें सुपरबाइक का डीएनए है। इसके फ्रंट में कंपनी का सिग्नेचर स्प्लिटफेस LED हेडलाइट और डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) दिए गए हैं, जो बाइक को और भी आक्रामक लुक देते हैं। पीछे की ओर डिजाइन को स्लीक बनाने के लिए नंबर प्लेट होल्डर, इंडिकेटर्स और टेललाइट को एक कॉम्पैक्ट यूनिट में शामिल किया गया है।

कलर ऑप्शन
बीएमडब्ल्यू इस बाइक को तीन रंगों में पेश कर रही है- ब्लैकस्टॉर्म मेटैलिक, स्टाइल स्पोर्ट के साथ एक ज्यादा आकर्षक ब्लूफायर/मुगियालो येलो, और वैकल्पिक एम पैकेज के साथ आने वाला लाइट व्हाइट यूनी/एम मोटरस्पोर्ट स्कीम। हर कलर स्कीम बाइक को और ज्यादा स्पोर्टी और ट्रैक-रेडी लुक देती है।

फीचर्स- हाईटेक और एडवांस
फीचर्स की लिस्ट काफी लंबी है। इसमें LED हेडलाइट के साथ हेडलाइट प्रो और DRL, 6.5 इंच का TFT डिस्प्ले स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ, और नेविगेशन सपोर्ट मिलता है।

राइडर्स के लिए इसमें कई एडवांस टेक्नोलॉजी दी गई हैं। जिसमें मल्टीपल राइडिंग मोड्स (Rain, Road, Dynamic), डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल, हिल स्टार्ट कंट्रोल, एबीएस प्रो जैसे फीचर्स शामिल हैं।

ये सभी फीचर्स एक 6-एक्सिस सेंसर सिस्टम से कंट्रोल होते हैं। जिससे राइडिंग और भी सुरक्षित और मजेदार बन जाती है।

PGCIL Recruitment 2025: पावरग्रिड में 1000+ पदों पर भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार जल्द करें आवेदन

ऑप्शनल पैकेज- ज्यादा कम्फर्ट और परफॉर्मेंस
BMW ने बाइक के लिए तीन ऑप्शनल पैकेज भी पेश किए हैं।

  • डायनैमिक पैक – इसमें एडैप्टिव डैम्पिंग, प्रो राइडिंग मोड्स और शिफ्ट असिस्टेंट प्रो शामिल है।
  • कंफर्ट पैक – इसमें क्रूज कंट्रोल, हीटेड ग्रिप्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
  • एम स्पोर्ट पैक – यह सबसे परफॉर्मेंस-फोकस्ड पैकेज है, जिसमें हल्के व्हील्स, स्पोर्ट्स सीट, एंड्योरेंस चेन और सिग्नेचर M कलर स्कीम शामिल है।

इंजन और परफॉर्मेंस- दमदार पावर आउटपुट
BMW S 1000 R में 999 cc का इनलाइन-फोर इंजन दिया गया है। यह इंजन 11,000 rpm पर 172 bhp की पावर और 9,250 rpm पर 114 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह पुराने मॉडल से 5 bhp ज्यादा है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 3.2 सेकंड में पकड़ लेती है। और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा (इलेक्ट्रॉनिकली लिमिटेड) है।

इसकी टॉर्क डिलीवरी को ज्यादा स्मूद और बैलेंस्ड रखा गया है। ताकि यह बाइक शहर में भी आराम से चलाई जा सके और हाईवे पर भी शानदार परफॉर्मेंस दे। साथ ही, ऑप्शनल M Endurance चेन कम मेंटेनेंस के साथ ज्यादा बेहतर रेस्पॉन्स देती है।

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version