छत्तीसगढ़ में अवैध धर्मांतरण पर सख्ती की तैयारी, धर्म स्वतंत्रता विधेयक को लेकर सरकार गंभीर
प्रॉपर्टी रेट को लेकर बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ में आज से बदली गाइडलाइन दरें
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की तारीखों को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य का बजट सत्र 23 फरवरी 2026 से प्रारंभ होकर 20 मार्च 2026 तक चलेगा। इस दौरान कुल 15 बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिनमें राज्य की आर्थिक स्थिति, नीतियों और जनहित से जुड़े मुद्दों पर व्यापक चर्चा होगी।
वोटर लिस्ट से नाम कटने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, चुनाव आयोग को दिए पारदर्शिता और सुनवाई के निर्देश
सत्र के पहले दिन, 23 फरवरी को राज्यपाल रमेन डेका का अभिभाषण होगा। राज्यपाल के संबोधन के साथ ही सदन की कार्यवाही की औपचारिक शुरुआत होगी, जिसमें सरकार अपनी उपलब्धियों के साथ-साथ आने वाले समय की योजनाओं और प्राथमिकताओं का खाका पेश करेगी।
बजट सत्र होने के कारण इस दौरान राज्य सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले बजट पर विस्तार से विचार-विमर्श किया जाएगा। वित्तीय लेखा-जोखा, नई योजनाएं, विकास कार्यों की दिशा और आर्थिक नीतियां सदन में चर्चा का केंद्र रहेंगी। इसके साथ ही जनहित से जुड़े मुद्दों, नए विधेयकों और अनुपूरक बजट को लेकर भी सदन में तीखी बहस होने की संभावना जताई जा रही है।
सुप्रीम कोर्ट ने UGC इक्विटी रेग्युलेशंस 2026 पर लगाई रोक, केंद्र को दोबारा ड्राफ्ट करने का निर्देश
इस अहम सत्र को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही अपनी-अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। माना जा रहा है कि बजट सत्र के दौरान राजनीतिक सरगर्मी तेज रहेगी और सदन में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर जोरदार बहस देखने को मिलेगी।
सावधान! 1 फरवरी की सुबह से बदल जाएंगे ये 5 नियम, आपकी एक लापरवाही पड़ेगी भारी!
नागलोक: जहाँ पगडंडियों पर ‘काल’ रेंगता है; जशपुर का ‘ब्लैक डेथ’ कैलेंडर—25 साल, 872 लाशें!
स्वाद और सेहत की अनमोल विरासत: विलुप्त होता औषधीय गुणों का खजाना ‘बड़हर’


