क्या आप भी कार चलाते समय डैशबोर्ड पर जलने वाली छोटी-छोटी लाइट्स को इग्नोर कर देते हैं? अगर हाँ, तो आप अनजाने में अपनी कार के इंजन को बर्बाद कर रहे हैं। आधुनिक गाड़ियाँ Sensors के जरिए खराब होने से पहले ही आपको चेतावनी दे देती हैं। लेकिन जानकारी न होने पर हम इसे नज़रअंदाज़ कर देते हैं, जिसका नतीजा भारी-भरकम रिपेयर बिल के रूप में सामने आता है।
यहाँ जानिए उन 10 कॉमन वॉर्निंग लाइट्स के बारे में जो बताती हैं कि आपकी कार खतरे में है:
1. इंजन चेक लाइट (Engine Check Light)
यह सबसे डरावनी लाइट है। यह इंजन मैनेजमेंट सिस्टम या सेंसर में खराबी बताती है। अगर यह लाइट ब्लिंक (Flash) कर रही है, तो गाड़ी तुरंत रोक दें, वरना इंजन सीज़ हो सकता है।
2. इंजन ओवरहीटिंग (Coolant Temp Warning)
यह लाल रंग का थर्मामीटर जैसा निशान बताता है कि इंजन का तापमान खतरे से बाहर है। इसे देखते ही कार साइड में लगाएं और इंजन ठंडा होने दें, वरना हेड गास्केट उड़ सकती है।
3. बैटरी/चार्जिंग अलर्ट
यह केवल बैटरी की नहीं, बल्कि अल्टरनेटर की खराबी दर्शाता है। इसका मतलब है कि बैटरी चार्ज नहीं हो रही और कार कुछ ही किलोमीटर में बंद हो जाएगी।
4. ABS वॉर्निंग (Anti-lock Braking System)
इसका जलना मतलब है कि आपके ‘एंटी-लॉक ब्रेक्स’ काम नहीं कर रहे। सामान्य ब्रेक लगेंगे, लेकिन पैनिक ब्रेकिंग में कार फिसल सकती है।
5. टायर प्रेशर (TPMS)
अगर यह पीली लाइट जली है, तो किसी टायर में हवा कम है या पंचर है। इसे इग्नोर करने से माइलेज बिगड़ता है और हाइवे पर टायर फटने (Tyre Burst) का खतरा रहता है।
6. एयरबैग वॉर्निंग (Airbag Alert)
यह सीधे आपकी जान से जुड़ा है। अगर यह लाइट ऑन है, तो एक्सीडेंट के समय Airbags नहीं खुलेंगे। इसे तुरंत ठीक करवाएं।
7. लो फ्यूल (Low Fuel)
बार-बार रिज़र्व (Reserve) में गाड़ी चलाने से फ्यूल पंप पर दबाव पड़ता है और वह जल सकता है। साथ ही टैंक की गंदगी इंजन में जाने का डर रहता है।
8. पावर स्टीयरिंग वॉर्निंग
स्टेयरिंग व्हील के साथ विस्मयादिबोधक (!) निशान बताता है कि पावर स्टीयरिंग सिस्टम फेल हो रहा है। इससे स्टीयरिंग बहुत भारी हो जाएगा और मोड़ने में ताकत लगेगी।
9. डोर ओपन वॉर्निंग
यह बताता है कि कोई दरवाज़ा या डिक्की ठीक से बंद नहीं है। चलती गाड़ी में दरवाज़ा खुलना जानलेवा हो सकता है।
10. ट्रैक्शन कंट्रोल लाइट
गीली या फिसलन भरी सड़कों पर यह लाइट जलती है। अगर यह सूखी सड़क पर भी जल रही है, तो ट्रैक्शन सिस्टम में खराबी है।
कार के डैशबोर्ड पर दिखने वाली ये लाइट्स सजावट नहीं, बल्कि चेतावनी हैं। एक समझदार ड्राइवर वही है जो इशारा समझते ही एक्शन ले। थोड़ी सी सावधानी आपको हाईवे पर फंसने और फालतू खर्च से बचा सकती है। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

