बंगाल की खाड़ी में नया लो-प्रेशर सिस्टम, भारी बारिश का अलर्ट
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने आखिरकार राज्य सेवा परीक्षा (CGPSC PCS 2024) का परिणाम जारी कर दिया है। आज जारी हुई मेरिट सूची में देवेश प्रसाद साहू ने बाजी मारते हुए पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर पूरी मेरिट लिस्ट और अपने अंक देख सकते हैं।
इस बार की परीक्षा प्रतिस्पर्धा के लिहाज़ से काफी कड़ी रही। जारी टॉप-10 सूची में 8 लड़कों और 2 लड़कियों ने जगह बनाई है, जो इस बार के नतीजों की खास बात बन गई। टॉप-10 में शामिल नाम इस प्रकार हैं—
देवेश प्रसाद साहू, स्वप्निल वर्मा, यशवंत देवांगन, पोलेश्वर साहू, पारस शर्मा, संस्कृति पांडेय, अंकुश बनर्जी, सृष्टि गुप्ता, प्रशांत वर्मा और सागर वर्मा।
शराबखोरी और गैरहाजिरी की शिकायत पर शिक्षा विभाग सख्त, तीन शिक्षक निलंबित
आयोग ने इंटरव्यू में शामिल सभी 643 अभ्यर्थियों की विस्तृत जानकारी भी जारी की है। इसमें उम्मीदवारों की रैंक, कैटेगरी, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के अंक तथा पोस्ट प्रेफरेंस तक का पूरा विवरण उपलब्ध है।
गौरतलब है कि CGPSC ने नवंबर 2024 में 246 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था। इन पदों में डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार समेत 17 विभागों में विभिन्न महत्वपूर्ण पद शामिल हैं।फरवरी में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी, जबकि मुख्य परीक्षा 26 से 29 जून के बीच हुई। इसी परीक्षा के आधार पर 643 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था।परिणाम जारी होने के साथ ही चयनित उम्मीदवारों और उनके परिवारों में खुशी की लहर है, वहीं अन्य अभ्यर्थी अब अगले चरण की तैयारी में जुट गए हैं।

