जशपुर, 17 अक्टूबर 2025।
ऑनलाइन ठगी के मामलों पर लगातार नकेल कस रही जशपुर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने किराए पर बैंक खाता (म्यूल अकाउंट) देकर ठगी में सहयोग करने वाले एक आरोपी को चेन्नई से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
मामला चौकी आरा क्षेत्र का है। वर्ष 2024 में ग्राम टुकुटोली निवासी राजू साय से एक व्हाट्सएप मैसेज के जरिए फर्जी पीएम किसान योजना एप लिंक भेजकर 2 लाख 35 हजार रुपये की ठगी की गई थी।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि ठगी की राशि का कुछ हिस्सा असम निवासी जहुरुल इस्लाम के बैंक खाते में ट्रांसफर हुआ था। पुलिस ने ट्रांजेक्शन को ट्रेस कर आरोपी तक पहुंच बनाई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर विशेष टीम चेन्नई रवाना की गई, जहां से 23 वर्षीय जहुरुल इस्लाम (निवासी – राजीव नगर, चौकी मुड़िया, थाना बागबहोर, जिला बरपेटा, असम) को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने एक्सिस बैंक खाते, एटीएम कार्ड और पासबुक को किराए पर अपने पड़ोसी गांव के व्यक्ति को दे दिया था, जो अपराधियों से संपर्क में था। पुलिस ने उस व्यक्ति की भी पहचान कर ली है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त किया है।इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी आरा एएसआई चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, आरक्षक कलेश्वर और अरुण तिग्गा की अहम भूमिका रही।
क्या होता है म्यूल अकाउंट
म्यूल अकाउंट वह बैंक खाता होता है जिसे खाताधारक कुछ रकम के लालच में अपराधियों को किराए पर दे देता है। अपराधी इन खातों के माध्यम से ठगी या अन्य अवैध लेनदेन करते हैं और खाताधारक को निश्चित कमीशन देते हैं।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि —
“चौकी आरा क्षेत्र के एक व्यक्ति से संदिग्ध एप लिंक के माध्यम से दो लाख रुपये से अधिक की ठगी की गई थी। ट्रांजेक्शन के आधार पर आरोपी जहुरुल इस्लाम को चेन्नई से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस किराए पर खाता देने वालों पर सतत निगरानी रख रही है और शेष आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।”
जशपुर पुलिस ने पूर्व में भी दुलदुला, कुनकुरी, जशपुर और पत्थलगांव क्षेत्रों में कई म्यूल अकाउंट धारकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। साइबर ठगी के नए-नए हथकंडों पर पुलिस लगातार पैनी नजर रखे हुए है।

