एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीयन का आज अंतिम दिन
रायपुर
छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में कई अहम मुद्दों पर जोरदार बहस देखने को मिली स्कूलों में लगे सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनों की स्थिति बेरोजगारी भत्ता और धान खरीदी की अव्यवस्था को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने सामने नजर आए
सत्र के दौरान भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने स्कूल और कॉलेजों में स्थापित सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और डिस्पोजल के लिए लगाए गए इंसीनरेटर मशीनों का मुद्दा उठाया उन्होंने कहा कि कई जगह मशीनें संचालित नहीं हैं और इनके क्रियान्वयन पर सवाल खड़े करते हुए जांच की मांग की
इस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सदन को बताया कि कुल 1600 मशीनें ठीक हालत में हैं जबकि करीब 1300 मशीनें खराब पाई गई हैं फिलहाल विभाग के पास विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है मंत्री ने जांच कराने का आश्वासन दिया इस पर विधायक कौशिक ने अपने क्षेत्र के दो स्कूलों की जांच कराने की मांग रखी जिसे मंत्री ने स्वीकार किया
वहीं प्रश्नकाल के दौरान बेरोजगारी भत्ता का मुद्दा सदन में गरमाया कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने 1 अप्रैल 2024 की स्थिति में प्रदेश में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या पूछी जवाब में मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने बताया कि उस तिथि तक 11 लाख 39 हजार 656 पंजीकृत बेरोजगार हैं मंत्री ने कहा कि सरकार रोजगार मेला और प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ रही है और जल्द ही राज्य स्तरीय रोजगार मेला आयोजित कर 14 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जाएगा
इस जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने जोरदार नारेबाजी की पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बजट में बेरोजगारी भत्ता योजना का प्रावधान होने के बावजूद लाभ नहीं दिया जा रहा जो युवाओं के साथ धोखा है मंत्री के जवाब से असहमति जताते हुए विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया
खरमास 2025: मांगलिक कार्यों से विराम, धार्मिक साधना पर जोर..
इसके साथ ही धान खरीदी की अव्यवस्था को लेकर विपक्ष स्थगन प्रस्ताव लेकर आया पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मौजूदा हालात से स्पष्ट है कि सरकार की मंशा धान खरीदी को कमजोर करने की है उन्होंने आरोप लगाया कि समितियों के प्रबंधक कर्मचारी और कंप्यूटर ऑपरेटर हड़ताल पर हैं लेकिन सरकार मांगें मानने के बजाय कार्रवाई कर रही है पंजीयन में समस्याएं हैं और वन अधिकार पट्टाधारी किसानों का पंजीयन नहीं हो पा रहा
ठंड में राहत: बाबा भगवान राम ट्रस्ट की पहल से नीमगांव आश्रम के बच्चों को मिला सहारा
सत्र के दूसरे दिन सदन का माहौल लगातार गरम बना रहा और कई मुद्दों पर तीखी बहस के बीच कार्यवाही आगे बढ़ी

