सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए खुशखबरी: नए साल 2026 में छुट्टियों की घोषित
रायपुर, 08 नवम्बर 2025।
छत्तीसगढ़ में अब मौसम ने करवट बदल ली है। प्रदेश के उत्तरी और मध्य हिस्सों — विशेषकर जशपुर, सरगुजा, मैनपाठ, बलरामपुर, समरीपाठ, पेंड्रा और बिलासपुर — में सर्दी का असर तेज़ी से बढ़ने वाला है। मौसम विभाग रायपुर के अनुसार अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। शुष्क और ठंडी उत्तरी हवाओं के कारण रात के तापमान में लगातार गिरावट आएगी और प्रदेश में ठिठुरन बढ़ेगी।
राज्य के सभी 192 नगरीय निकायों में सेवाएं पूरी तरह होंगी ऑनलाइन
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर ने बताया कि फिलहाल पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है। अगले तीन दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। वातावरण से नमी घटने और हवाओं की दिशा बदलने से ठंडक और सिहरन महसूस होने लगी है।
छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों के लिए 1009 नए पद स्वीकृत
जशपुर और सरगुजा संभाग के पहाड़ी क्षेत्रों, जैसे मैनपाठ और समरीपाठ, में पारा तेजी से गिर रहा है। यहां सुबह और देर रात घास पर ओस की परत जमने लगी है। वहीं पेंड्रारोड और अंबिकापुर में तापमान सबसे नीचे जा रहा है। पिछले 24 घंटों में अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
हाईकोर्ट की फटकार के बावजूद नहीं सुधरी स्वास्थ्य व्यवस्था, कांग्रेस ने सरकार को घेरा
रायपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस रहा। माना एयरपोर्ट पर सर्वाधिक तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि बिलासपुर में 31.6, जगदलपुर में 32.2, दुर्ग में 30.2 और पेंड्रारोड में 30.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
₹1 लाख डाउन पेमेंट में घर लाएं Hyundai Venue, 18.7 km/l की माइलेज जानिए कीमत, फीचर्स और EMI डिटेल्स
मौसम विभाग का कहना है कि अब रायपुर, रायगढ़ और जशपुर क्षेत्र में ठंड का यू-टर्न देखने को मिलेगा। रातें इतनी सर्द होंगी कि पानी भी जमने लगेगा। दिन की धूप अभी भी हल्की गर्मी लिए रहेगी, मगर रात की सिहरन और कोहरा सुबह तक कायम रहेगा।
मौसम का रुझान अगले 5 दिन:
- रात का तापमान 2-3 डिग्री तक और गिर सकता है
- उत्तरी हवाएं तेज़ होने से सर्दी बढ़ेगी
- कोई बड़ा बारिश सिस्टम सक्रिय नहीं
- पहाड़ी इलाकों में सुबह ओस की परत और हल्का कोहरा रहेगा
- जशपुर, मैनपाठ, पेंड्रा और बलरामपुर में ठंड सबसे ज्यादा महसूस होगी
सरगुजा रेंज में आरक्षक ट्रेड संवर्ग के अभ्यर्थियों का ट्रेड टेस्ट 17 नवंबर से
मौसम विभाग की सलाह:
जनता को रात में गर्म कपड़े पहनने, बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचाने और सुबह के समय वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।छत्तीसगढ़ में ठंड का असर अब उत्तर से लेकर दक्षिण तक फैलने लगा है — नवंबर का असली एहसास लौट आया है।

