रायपुर 03 दिसंबर 2025
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने राज्य सरकार पर बिजली बिल हॉफ योजना के नाम पर जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 200 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली बिल में मिलने वाली 50 प्रतिशत छूट केवल तब तक लागू होगी जब तक खपत 400 यूनिट से अधिक न हो जाए, जैसे ही खपत 400 यूनिट पार होगी रियायत पूरी तरह समाप्त हो जाएगी।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय बिजली बिल हॉफ योजना बिना किसी भेदभाव के 400 यूनिट तक प्रभावी थी। 400 यूनिट तक बिल आधा किया जाता था और अधिक खपत पर आगे की रीडिंग पर पूरा दर लागू होता था। लेकिन साय कैबिनेट के फैसले ने इस लाभ को सीमित कर दिया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने केवल 200 यूनिट तक छूट देने का लाभ भी एक वर्ष के लिए लागू किया है, जबकि कांग्रेस कार्यकाल में ऐसी कोई समय-सीमा नहीं थी। सरकार का दावा है कि इससे 6 लाख उपभोक्ता लाभान्वित होंगे जबकि प्रदेश में 65 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ता हैं। ऐसे में यह योजना केवल चुनिंदा लोगों को लाभ पहुंचाती है और आम जनता इससे वंचित है।
सुरेंद्र वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि महंगी बिजली बिल आम जनता की बड़ी समस्या बन चुकी है और भाजपा सरकार की आर्थिक नाकामी की वजह से हर वर्ग परेशान है। बिजली दरों में लगातार बढ़ोतरी से पूरे प्रदेश में आक्रोश फैला हुआ है।
पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना पर भी सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि सोलर सिस्टम लगवाने वाले उपभोक्ताओं को आज तक सब्सिडी नहीं मिली है। सरकारी विद्युत नियामक आयोग के कर्मचारी भी इन प्रणालियों को लगाने से पीछे हट रहे हैं और अब तक उपभोक्ताओं में से 10 प्रतिशत ने भी रुचि नहीं दिखाई। उनका कहना है कि सरकार सच्चाई छिपाकर झूठे विज्ञापनों में जनता का पैसा फूंक रही है और बिजली दरों में लूट जारी रखे हुए है।

