जशपुर, 15 जनवरी 2026। जशपुर जिले के फरसाबहार ब्लॉक के ग्राम पमशाला में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय आदिवासी कंवर समाज के वार्षिक सम्मेलन का समापन समारोह गौरव और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।
इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए समाज की नई पीढ़ी को प्रगति का मंत्र दिया। उन्होंने अत्यंत दृढ़ता के साथ कहा कि शिक्षा ही वह इकलौता माध्यम है जिससे समाज का सर्वांगीण विकास संभव है। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल शासकीय सेवा प्राप्त करना नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र, चाहे वह राजनीति हो, व्यापार हो या समाजसेवा, उसमें उत्कृष्टता हासिल कर नेतृत्व करना है। उन्होंने समाज के अभिभावकों से भावुक अपील करते हुए अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से उच्च शिक्षा दिलाने का आग्रह किया।
बगीचा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वास्थ्य, सड़क और खेल के क्षेत्र में दी 18 करोड़ की सौगात

समारोह के दौरान एक अविस्मरणीय क्षण तब आया जब अखिल भारतीय कंवर समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को पूरे देश में समाज का मान बढ़ाने और असाधारण नेतृत्व प्रदान करने के लिए समाज के सर्वोच्च सम्मान ‘कंवर रत्न’ से अलंकृत किया। इसी कड़ी में वरिष्ठ नेता डॉ. नंद कुमार साय को ‘कंवर गौरव’ तथा मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय सहित समाज की अन्य विभूतियों को ‘कंवर वैभव’ सम्मान से नवाजा गया।
मुख्यमंत्री ने इस सम्मान को स्वीकार करते हुए इसे पूरे समाज का आशीर्वाद बताया और विश्वास दिलाया कि वे राज्य के मुखिया के रूप में अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा के साथ निभाते रहेंगे। उन्होंने इस बात पर भी गर्व महसूस किया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी समाज की क्षमता पर भरोसा जताते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ के नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी है।
विकास की दिशा में कदम बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लिए 12 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने समाज की मांग पर पमशाला में केंद्रीय सामाजिक कार्यालय के पास ईब नदी पर गार्डवाल व एनीकट निर्माण हेतु 39 लाख रुपये, ढुरूडाड़ में सामाजिक भवन के लिए 25 लाख और पोंगराबहार में भवन निर्माण हेतु 20 लाख रुपये प्रदान करने की महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। इन घोषणाओं का उपस्थित जनसमूह ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि ‘मोदी की गारंटी’ को पूरा करते हुए 18 लाख आवासों की स्वीकृति और महतारी वंदन योजना के जरिए महिलाओं का सशक्तिकरण किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने 31 मार्च 2026 तक राज्य से नक्सलवाद को जड़ से मिटाने के संकल्प को भी दोहराया।
जशपुर के जंगलों में ‘शेर’ की सुगबुगाहट: दहशत और अफवाहों के बीच वन विभाग ने दी सफाई
समारोह में नारी शक्ति की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने समाज के इतिहास में पहली बार केंद्रीय अध्यक्ष पद पर महिला का चयन होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और श्रीमती कौशल्या साय को बधाई दी। उन्होंने तीन दिनों तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि अपनी जड़ों और परंपराओं को बचाए रखना ही समाज की असली ताकत है।
आदिवासी संस्कृति की धड़कन: मांदर की थाप और परंपराओं का संगम
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान रायगढ़ सांसद श्री राधेश्याम राठिया, पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय सहित समाज के अनेक दिग्गज और हजारों की संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।
गुमला-राँची मार्ग पर भीषण सड़क हादसा: हाईवा ने पिकअप को रौंदा, 4 व्यवसायियों की मौत, 2 गंभीर


