जशपुर/बगीचा | 15 जनवरी 2026
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अपने जशपुर प्रवास के दौरान बगीचा विकासखंड पहुँचे, जहाँ उन्होंने क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी आकांक्षाओं को पूरा करते हुए विकास की नई इबारत लिखी। हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत के बाद, मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य, अधोसंरचना और खेल क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उपहार दिया।
मुख्यमंत्री ने वनांचल क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में 2 करोड़ 43 लाख 72 हजार रुपये की लागत से नवनिर्मित 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भव्य भवन का लोकार्पण किया। इस आधुनिक केंद्र के शुरू होने से बगीचा क्षेत्र की लगभग दो लाख की आबादी, विशेषकर 14 हजार पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों को अब गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दूर शहरों की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी।
आदिवासी संस्कृति की धड़कन: मांदर की थाप और परंपराओं का संगम
लोकार्पण के तत्काल बाद मुख्यमंत्री ने यहाँ आयोजित मेगा हेल्थ कैंप का शुभारंभ भी किया, जहाँ राज्य के सुपरस्पेशलिस्ट चिकित्सकों ने ग्रामीणों की निःशुल्क जांच कर दवाइयां वितरित कीं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान मरीजों से बातचीत कर उनका हाल जाना और भरोसा दिलाया कि सुदूर क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा पहुंचाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
पलामू में सनसनी: अपराधियों ने दो लोगों को मारी गोली, एक की हालत गंभीर, रिम्स रेफर
नगर की सुंदरता और यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने तहसील चौक से हाई स्कूल चौक तक बनने वाले ‘गौरव पथ’ का भूमिपूजन किया। लगभग 13 करोड़ रुपये की लागत वाली इस महत्वाकांक्षी परियोजना से बगीचा की शहरी अधोसंरचना में बड़ा सुधार आएगा। इसी कड़ी में, युवाओं और खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री ने 2 करोड़ 83 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन आधुनिक बैडमिंटन कोर्ट का अवलोकन भी किया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि मई माह तक खेल मानकों और उच्च गुणवत्ता के साथ इस कोर्ट का निर्माण पूर्ण किया जाए, ताकि स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर मंच मिल सके।
गुमला-राँची मार्ग पर भीषण सड़क हादसा: हाईवा ने पिकअप को रौंदा, 4 व्यवसायियों की मौत, 2 गंभीर
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में जिले के भविष्य का खाका खींचते हुए बताया कि जशपुर में मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र जैसे संस्थान जिले को चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में नई पहचान दिलाएंगे। इस गरिमामयी कार्यक्रम में सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती साय, विधायक श्रीमती रायमुनी भगत सहित वरिष्ठ अधिकारी और भारी जनसमूह उपस्थित रहा। मुख्यमंत्री के इस दौरे ने बगीचा के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक निर्णायक कदम साबित किया है।
जशपुर के जंगलों में ‘शेर’ की सुगबुगाहट: दहशत और अफवाहों के बीच वन विभाग ने दी सफाई

