जशपुरनगर 30 दिसम्बर 2025
सुशासन सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बगिया स्थित अपने निज निवास में आयोजित आमजनों एवं पत्रकारों के सम्मेलन को संबोधित किया और प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित वीडियो डॉक्यूमेंट्री का विमोचन किया। बगिया में उपस्थित जनसमूह ने वीडियो के माध्यम से सरकार के कार्यों और विकास यात्रा का अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 13 दिसम्बर को सरकार के दो वर्ष पूर्ण हुए हैं और इसी वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष भी पूरे हो चुके हैं। 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया जो राज्य के विकास के स्वर्णिम काल का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया और सरकार बनते ही उन गारंटियों को धरातल पर उतारने का कार्य प्रारंभ किया गया।
भीषण सड़क हादसा मुंबई में बेस्ट बस ने पैदल यात्रियों को कुचला चार की मौत नौ घायल
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार की पहली कैबिनेट बैठक 14 दिसम्बर 2023 को आयोजित हुई जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख गरीब परिवारों को आवास स्वीकृत किए गए। अब तक 8 लाख से अधिक आवास पूर्ण हो चुके हैं। किसानों को 21 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से धान खरीदी कर 3100 रुपए प्रति क्विंटल भुगतान किया जा रहा है। लंबित बोनस राशि का भुगतान किया गया है तथा तेंदूपत्ता 5500 रुपए प्रति मानक बोरा की दर से खरीदा जा रहा है।
महिला सशक्तिकरण पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 70 लाख से अधिक महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए दिए जा रहे हैं। इस योजना से महिलाएं सब्जी भाजी व्यवसाय पशुपालन और छोटे व्यापार के माध्यम से आत्मनिर्भर बन रही हैं। उन्होंने रायगढ़ जिले के एक गांव का उदाहरण देते हुए बताया कि महतारी वंदन की राशि से एकत्र चंदे से ग्रामीण महिलाओं द्वारा श्रीराम मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है।
बर्खास्त NHM कर्मचारियों की सेवा बहाल, संविदा अधिकारी और कर्मचारियों को बड़ी राहत
मुख्यमंत्री ने कहा कि पारदर्शिता और त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए पृथक सुशासन विभाग का गठन किया गया है। बस्तर और दण्डकारण्य क्षेत्र में इमली महुआ और चिरौंजी जैसे वनोपजों के प्रसंस्करण को बढ़ावा दिया जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद समाप्त करने की घोषणा के अनुरूप सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। पुनर्वास नीति के माध्यम से नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयास भी जारी हैं। नियद नेल्लानार योजना के तहत 400 से अधिक गांवों में सड़क बिजली पानी और स्कूल जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
उद्योग और रोजगार के क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने बताया कि नक्सल प्रभावित युवाओं को उद्योग नीति के तहत 1 रुपए प्रति एकड़ की दर से भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में 8 लाख करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू किए गए हैं। माइक्रो चिप्स निर्माण के लिए सिलिकॉन वैली की तर्ज पर परियोजना लाई जा रही है। कोसा तसर सिल्क और वस्त्र उद्योग के लिए भी करार हुए हैं। अब तक 15 हजार से अधिक सरकारी नियुक्तियां दी जा चुकी हैं और 5000 शिक्षकों की भर्ती भी की जाएगी। युवाओं को स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से स्वरोजगार के लिए तैयार किया जा रहा है।
जनजातीय विकास की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि जशपुर में जश प्योर ब्रांड के माध्यम से महुआ कैंडी जैसे उत्पाद तैयार कर वैल्यू एडिशन किया जा रहा है। वन धन योजना के तहत वनोपज की खरीदी कर ग्रामीणों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। धरती आबा योजना के अंतर्गत प्रदेश के 6691 जनजातीय गांवों का विकास किया जा रहा है जबकि प्रधानमंत्री जनमन योजना से विशेष पिछड़ी जनजातियों को लाभ मिल रहा है। इन योजनाओं के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार से प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
मुख्यमंत्री ने गर्व के साथ बताया कि अबूझमाड़ क्षेत्र के बच्चे मलखंभ में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश विदेश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं। बस्तर के धुर्मारास गांव का चयन विश्व के 20 सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांवों में हुआ है जिससे पर्यटन क्षेत्र में नई संभावनाएं विकसित होंगी।
जशपुर जिले के लिए की गई घोषणाओं का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में आर्चरी अकादमी और मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। फरसाबहार में सत्य साईं हृदय चिकित्सा यूनिट 14 जनवरी से प्रारंभ होगी जहां बच्चों के दिल की बीमारी का निःशुल्क उपचार किया जाएगा। इसके साथ ही नर्सिंग कॉलेज फिजियोथेरेपी कॉलेज हर्राडांड में विद्युत उत्पादन इकाई नालंदा परिसर और पर्यटन अधोसंरचना का विकास भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का संकल्प है कि समाज के हर वर्ग तक विकास पहुंचे और जनता की उम्मीदों पर सरकार पूरी तरह खरी उतरे।
छत्तीसगढ़ में सरकारी भर्तियों के नियम बदले, अब तय होगी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, जानिए कौन-से पद पर क्या होगा जरूरी
कार्यक्रम में सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री यश प्रताप सिंह जूदेव श्री नंदकुमार साय श्री सुनील गुप्ता सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि आम नागरिक और पत्रकार उपस्थित रहे।
बांके बिहारी मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक न आने की अपील जारी

