लजीज़ जायका: यूनेस्को के रचनात्मक शहरों में शामिल हुआ लखनऊ, पाक कला विरासत को मिला वैश्विक सम्मान
नई दिल्ली, 2 नवंबर 2025:
कानून की पढ़ाई करने का सपना देख रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है।कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLUs) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2026) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।अब उम्मीदवार 7 नवंबर 2025 (शुक्रवार) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर 2025 निर्धारित थी।इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
क्लैट परीक्षा की तारीख
कंसोर्टियम द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार,
CLAT 2026 परीक्षा 7 दिसंबर 2025 (रविवार) को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी।
यह परीक्षा देश की 25 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) में
- स्नातक (UG) और
- स्नातकोत्तर (PG)
लॉ प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
इसके अलावा कई संबद्ध संस्थान और विश्वविद्यालय भी CLAT स्कोर स्वीकार करते हैं।कंसोर्टियम ने स्पष्ट किया —“शैक्षणिक सत्र 2026–27 में शुरू होने वाले सभी 5-वर्षीय इंटीग्रेटेड LLB और LLM प्रोग्राम्स में प्रवेश केवल CLAT 2026 स्कोर के आधार पर ही होगा।”
NGT का बड़ा फैसला: देश के सभी स्कूलों से हटेंगी जहरीली एस्बेस्टस की छतें, बच्चों को मिलेगी साफ हवा में सांस लेने की आजादी
कौन कर सकता है आवेदन
- मार्च-अप्रैल 2026 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में शामिल छात्र भी आवेदन के पात्र हैं,
बशर्ते वे प्रवेश प्रक्रिया के दौरान योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण प्रस्तुत करें। - उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria) ध्यानपूर्वक पढ़ें।
आवेदन शुल्क (Application Fee)
श्रेणीवार आवेदन शुल्क इस प्रकार है —
| श्रेणी | आवेदन शुल्क |
|---|---|
| सामान्य, ओबीसी, एनआरआई | ₹4,000 |
| एससी, एसटी, बीपीएल, दिव्यांग (PwD) | ₹3,500 |
इसके अतिरिक्त, पिछले वर्षों के CLAT प्रश्न पत्रों का सेट ₹500 में अलग से उपलब्ध है (यह शुल्क आवेदन शुल्क में शामिल नहीं है)।
कई छात्र प्रतिनिधियों ने कंसोर्टियम से आवेदन शुल्क कम करने और शुल्क ढांचे की समीक्षा की मांग भी की है।
भारत में शुरू हुई स्टारलिंक की भर्ती, जल्द मिलेगी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा
आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
- “CLAT 2026 Registration” लिंक पर क्लिक करें।
- मोबाइल नंबर, ईमेल ID और नाम दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
- प्राप्त लॉगिन ID और पासवर्ड से पोर्टल में लॉगिन करें।
- अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और कोर्स (UG/PG) का चयन करें।
- पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- अपनी श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करें।
- सभी विवरण जांचने के बाद फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।
महिला विश्व कप फाइनल में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: नवी मुंबई में आज बनेगा नया चैंपियन
सहायता के लिए संपर्क करें
किसी भी सहायता या तकनीकी समस्या के लिए उम्मीदवार clat@consortiumofnlus.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं या📞 080-47162020 पर सोमवार से शनिवार, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
CLAT — एक नजर में
- परीक्षा का नाम: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2026)
- आयोजन संस्था: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLUs)
- परीक्षा तिथि: 7 दिसंबर 2025 (2 PM–4 PM)
- आवेदन की अंतिम तिथि: 7 नवंबर 2025
- आधिकारिक वेबसाइट: consortiumofnlus.ac.in
नोट: यह मौका आखिरी है। जो उम्मीदवार पहले आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब 7 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
कंसोर्टियम ने साफ किया है कि इसके बाद तिथि आगे नहीं बढ़ाई जाएगी।

