जशपुर जशपुर छात्रहित को प्राथमिकता देते हुए जिले के सभी शासकीय अशासकीय अनुदान प्राप्त तथा अन्य निजी विद्यालयों के शाला संचालन समय में परिवर्तन किया गया है, इस संबंध में कलेक्टर जशपुर ने दिनांक 02 दिसंबर 2025 को संशोधित आदेश जारी किया है नया आदेश समय 31 जनवरी 2026 तक प्रभावशील रहेगा

इन विद्यालयों में दो पालियों में कक्षाएं चलेंगी
जिन स्कूलों में दो पालियों में बच्चों की पढ़ाई होती है वहां, सोमवार से शुक्रवार तक, प्रथम पाली सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर बारह बजे तक, द्वितीय पाली दोपहर बारह बजकर पंद्रह मिनट से शाम साढ़े चार बजे तक, शनिवार को भी यही समय लागू रहेगा
एक पाली वाले विद्यालयों में समय इस प्रकार
सोमवार से शुक्रवार तक, सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक, शनिवार को सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक कक्षाएं संचालित होंगी
कलेक्टर ने आदेश में कहा है कि तापमान और मौसम की स्थिति को देखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए
इसी कारण शाला समय में यह अस्थायी परिवर्तन किया गया है
आदेश के अनुसार जिला शिक्षा विभाग सहित सभी संबंधित अधिकारियों को इस निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने कहा गया है
साथ ही सभी स्कूलों को शिक्षा के निर्धारित घंटों का पूर्णतः पालन करने की हिदायत दी गई हैआदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा

