रायपुर, 08 दिसंबर 2025 — प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि अफगानिस्तान व पाकिस्तान से होते हुए सूखे नशे का अवैध कारोबार अब छत्तीसगढ़ के गांवों, मोहल्लों और युवा-नाबालिगों तक पहुंच चुका है। उनका कहना है कि बगैर किसी संरक्षण के यह नेटवर्क काम नहीं कर सकता था, तथाकथित डबल-इंजन भाजपा सरकार की अकर्मण्यता ही इसके पीछे की वजह है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि नशा पैडलर आज बिना किसी भय के ऑनलाइन, व्हाट्सऐप ग्रुप और क्लब-बार-फार्महाउस के माध्यम से हेरोइन, कोकीन, एमडीएमए, ब्राउन शुगर, चरस–अफीम साथ ही कफ सिरप, अल्प्राजोलम, नाइट्रोटेन, चंदागोली जैसे नशीले पदार्थ भी विक्रय कर रहे हैं। बड़े पैमाने पर यह अवैध कारोबार हो रहा है, जबकि सरकार के नशा विरोधी दावे खोखले साबित हो रहे हैं। मामूली गिरफ्तारी दिखा-दिखाई गई, पर असली पैडलरों को संरक्षण प्राप्त है।
उन्होंने कहा कि राजधानी रायपुर समेत बड़े शहरों में क्लब, बार और फार्महाउस के माध्यम से नशा कारोबार तेज है। कुछ महीनों पहले गंज थाना क्षेत्र से एक फर्जी “आईबी अधिकारी” की गिरफ्तारी हुई थी, जिससे सैकड़ों ड्रग पैडलरों की सूची मिली थी। लेकिन भाजपा नेताओं के नाम मतदान के डर से उजागर नहीं किए गए।
इस नशाखोरी की वजह से प्रदेश में अपराध — लूट, चोरी, डकैती, हत्या, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार — में भारी वृद्धि हुई है। कांग्रेस का कहना है कि इन घटनाओं का असली कारण बढ़ती नशाखोरी है।
कांग्रेस सरकार से मांग करती है कि वह तुरंत प्रभाव से वास्तविक अपराधियों और ड्रग पैडलरों पर सख्त कार्रवाई करे, नशा तस्करी के नेटवर्क को कु彻कर समाप्त करे, नाबालिग युवाओं को बचाने के लिए जागरूकता अभियान शुरू करे और प्रदेशवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।

