रायपुर 28 जनवरी 2026
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मनरेगा योजना को बचाने और इसके अधिकारों के संरक्षण को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन मनरेगा बचाओ संग्राम की रणनीति को अंतिम रूप दे दिया है। प्रदेश कांग्रेस ने इस अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समन्वय समिति के सदस्यों को जिलावार प्रचार और समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी है
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन से जारी आदेश के अनुसार यह अभियान 10 जनवरी से 26 फरवरी 2026 तक संचालित किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जिला और ब्लॉक स्तर पर संगठनात्मक समन्वय स्थापित करते हुए मनरेगा से जुड़े मुद्दों को जनजन तक पहुंचाएंगे
प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी सूची के अनुसार
डॉ जे पी श्रीवास्तव को सरगुजा सूरजपुर बलरामपुर कोरिया और मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर की जिम्मेदारी दी गई है श्री प्रमोद दुबे को रायगढ़ शहर रायगढ़ ग्रामीण सारंगढ़ बिलाईगढ़ और जशपुर का दायित्व सौंपा गया है
श्री विजय केशरवानी को बिलासपुर शहर ग्रामीण मुंगेली कोरबा शहर ग्रामीण जांजगीर चांपा सक्ती और गौरेला पेंड्रा मरवाही क्षेत्र सौंपा गया है
श्री दीपक दुबे को बेमेतरा बालोद राजनांदगांव शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है
इसी क्रम में
श्री संदीप साहू को बलौदाबाजार महासमुंद दुर्ग शहर दुर्ग ग्रामीण और भिलाई शहर
श्री अमरजीत चावला को रायपुर शहर ग्रामीण धमतरी और गरियाबंद
श्री भुनेश्वर बघेल को मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी खैरागढ़ छुईखदान गंडई और कबीरधाम
श्री बीरेश ठाकुर को कांकेर नारायणपुर कोंडागांव जगदलपुर शहर और बस्तर ग्रामीण
जबकि श्री चंदन कश्यप को बीजापुर दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है
प्रदेश कांग्रेस ने सभी समन्वय समिति सदस्यों से अपेक्षा की है कि वे अपने प्रभार वाले जिलों में जिला शहर नगर और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के साथ समन्वय बनाकर मनरेगा बचाओ संग्राम को जन आंदोलन का रूप दें
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री संगठन एवं प्रशासन मलकीत सिंह गैदू द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह निर्देश तत्काल प्रभावशील होगा
कांग्रेस का कहना है कि मनरेगा गरीब मजदूरों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इसके अधिकारों से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा




