रायपुर 05 दिसंबर 2025
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि बिजली बिल हॉफ योजना के नाम पर भाजपा सरकार जनता के साथ छलावा कर रही है पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 400 यूनिट तक बिजली के दाम आधा किया था और खपत चाहे जितनी भी हो 400 यूनिट तक की बिजली पर छूट मिलती थी लेकिन वर्तमान सरकार ने इस योजना को पहले बंद किया और विरोध बढ़ने पर आधी अधूरी राहत देने की घोषणा की
उन्होंने कहा कि अब केवल 200 यूनिट तक ही 50 प्रतिशत छूट दी जा रही है और यह लाभ भी तभी मिलेगा जब वार्षिक खपत 400 यूनिट से कम होगी यदि खपत इससे अधिक हुई तो पूरी बिल राशि वसूली जाएगी यह सीधे तौर पर जनता की कमाई पर डाका है कोयले का सेश कम होने के बाद भी बिजली महंगी ही रखी जा रही है सरकार का पूरा ध्यान केवल जनता को लूटने पर है
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा सरकार की इस योजना में केवल एक वर्ष तक ही राहत का प्रावधान है जबकि कांग्रेस शासन काल में ऐसी कोई सीमा नहीं थी सरकार का दावा है कि इससे छह लाख उपभोक्ता लाभान्वित होंगे जबकि प्रदेश में घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या 65 लाख से अधिक है ऐसे में सरकार का यह दावा भी खोखला साबित होता है
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना पर उपभोक्ताओं को भरोसा नहीं बचा है पहले जिन उपभोक्ताओं ने इस योजना के तहत सोलर सिस्टम लगवाए वो आज तक सब्सिडी का इंतजार कर रहे हैं यहां तक कि विद्युत नियामक आयोग के कर्मचारी भी सोलर प्लांट लगाने से पीछे हट रहे हैं अब तक कुल उपभोक्ताओं में से 10 प्रतिशत ने भी इसमें रुचि नहीं दिखाई है
वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि बढ़ते बिजली बिलों से पूरे प्रदेश में आक्रोश है जनता निराश है और उसके बाद भी सरकार बिजली दरों में लूट जारी रखे हुए है जनता का पैसा झूठे विज्ञापनों में फूंका जा रहा है बल्क में केवल महंगी बिजली देने वाली नीति ही दिखाई दे रही है

