पटना।
सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक श्री मनीष अग्रवाल एवं सीएचआरओ तथा कॉर्पोरेट अफेयर्स प्रमुख डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष माननीय श्री नितिन नवीन से शिष्टाचार भेंट की। यह भेंट सुपीरियर ग्रुप के चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन के नेतृत्व और मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
भेंट के दौरान सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज द्वारा बिहार राज्य में किए गए निवेश औद्योगिक विस्तार और भविष्य की योजनाओं की विस्तृत जानकारी माननीय श्री नितिन नवीन को दी गई। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि राज्य सरकार के औद्योगिक विकास रोजगार सृजन और किसानों की आय बढ़ाने के संकल्प को साकार करने की दिशा में सुपीरियर ग्रुप ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए लंबे समय से बंद पड़ी चंद्रिका पावर प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया है।
इस अधिग्रहण से न केवल उद्योग को पुनर्जीवित किया गया है बल्कि स्थानीय स्तर पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के नए अवसर भी सृजित हुए हैं। साथ ही किसानों को उनके उत्पादों का बेहतर मूल्य मिलने से उनकी आय में वृद्धि का मार्ग भी प्रशस्त हुआ है।
माननीय श्री नितिन नवीन ने सुपीरियर ग्रुप की इस पहल की सराहना करते हुए इसे बिहार के औद्योगिक विकास और आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रकार के निवेश से राज्य में औद्योगिक वातावरण को नई गति मिलेगी और युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर प्राप्त होंगे।
सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज ने भविष्य में भी बिहार में सतत विकास औद्योगिक निवेश और सामाजिक दायित्व के साथ कार्य करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

