सीयूईटी यूजी 2026: पंजीकरण की अंतिम तारीख नजदीक, 30 जनवरी तक भर सकते हैं आवेदन
जशपुरनगर 28 जनवरी 2026
जशपुर जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से नवपदस्थ डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने बुधवार को पुलिस कार्यालय जशपुर में अनुविभागवार अपराध समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना एवं चौकी प्रभारी तथा विभिन्न शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहे।
निर्वाचन में तकनीक के प्रभावी उपयोग से जशपु
नागलोक: जहाँ पगडंडियों पर ‘काल’ रेंगता है; जशपुर का ‘ब्लैक डेथ’ कैलेंडर—25 साल, 872 लाशें!
निर्वाचन में तकनीक के प्रभावी उपयोग से जशपुर बना श्रेष्ठ निर्वाचन जिला
बैठक की शुरुआत में डॉ लाल उमेद सिंह ने अधिकारियों से संक्षिप्त परिचय प्राप्त किया और इसके बाद अनुविभागवार थाना एवं चौकी स्तर पर लंबित अपराधों की गहन समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि लंबित प्रकरण चालान मर्ग एवं शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निराकरण किया जाए। पुराने मामलों के लिए विशेष अभियान चलाकर तेजी से कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया।
डीआईजी एवं एसएसपी ने पुलिस मुख्यालय पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय एवं वरिष्ठ कार्यालयों से जारी सभी परिपत्रों और आदेशों के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा करते हुए जिले में गौ तस्करी अवैध शराब गांजा तस्करी नशीली दवाइयों जुआ सट्टा और अन्य अवैध गतिविधियों पर सख्त और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही आम्र्स एक्ट एवं लघु अधिनियम से जुड़े मामलों में भी गंभीरता से कार्रवाई करने को कहा गया।
माटी की धड़कन और ताल की पहचान लोक गीतों और लोक नृत्यों में बसती भारतीय संस्कृति की आत्मा
उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध गतिविधियों की सूचना मिलने पर तत्काल नाकाबंदी कर वैधानिक कार्रवाई की जाए। सीमावर्ती क्षेत्रों अंतरराज्यीय मार्गों और प्रमुख चेक पॉइंट्स पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। अवैध परिवहन में संलिप्त वाहनों एजेंटों और संबंधित व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखने पर विशेष जोर दिया गया।
माटी की धड़कन और ताल की पहचान लोक गीतों और लोक नृत्यों में बसती भारतीय संस्कृति की आत्मा
कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए मुखबिर तंत्र को और अधिक सक्रिय करने के निर्देश देते हुए डॉ लाल उमेद सिंह ने कहा कि विश्वसनीय सूचना तंत्र मजबूत किया जाए। सूचना देने वालों की गोपनीयता सुनिश्चित करते हुए प्राप्त सूचनाओं का त्वरित सत्यापन कर तत्काल कार्रवाई हो। इससे अपराध नियंत्रण के साथ आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर डीआईजी एवं एसएसपी ने थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में निरंतर पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। तीन सवारी बैठाकर तेज रफ्तार से दुपहिया वाहन चलाने वालों ओवर स्पीड और नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त चालानी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। मालवाहक वाहनों में सवारी बैठाने वालों पर भी कड़ाई से कार्रवाई करने को कहा गया।
विवेचना की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने राजपत्रित अधिकारियों को विवेचकों के कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। विवेचना स्तर में सुधार कर दोषसिद्धि की दर बढ़ाने के लिए गंभीर प्रयास करने को कहा गया।
विमान हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन, बारामती में हुआ क्रैश
डॉ लाल उमेद सिंह ने स्पष्ट संदेश दिया कि कोई भी फरियादी थाना या चौकी से निराश होकर न लौटे। सभी के साथ शालीनता और सौहार्दपूर्ण व्यवहार सुनिश्चित किया जाए। शिकायतों की निष्पक्ष जांच हो और प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाए। निगरानी बदमाशों और गुंडा बदमाशों की नियमित चेकिंग परेड एवं सकूनत सत्यापन के निर्देश भी दिए गए। पैदल मार्च कांबिंग गश्त और शाम के समय प्रभारी अधिकारियों द्वारा विजिबल पुलिसिंग सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।
अद्भुत संयोग: साल 2026 में सोमवार को मनेगी महाशिवरात्रि, जानें निशिता काल का शुभ मुहूर्त
उन्होंने रायपुर की तर्ज पर जशपुर जिले में भी पुलिस मितान योजना लागू करने की दिशा में कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि गांव गांव जाकर लोगों को पुलिस से जोड़ने और जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया जाएगा।
अपराध समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री राकेश कुमार पटनवार एसडीओपी जशपुर श्री चंद्रशेखर परमा एसडीओपी कुनकुरी श्री विनोद कुमार मंडावी एसडीओपी बगीचा श्री दिलीप कोसले उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती आशा तिर्की उप पुलिस अधीक्षक श्री भावेश समरथ रक्षित निरीक्षक श्री अरमजीत खूंटे रीडर श्री मुकेश कुमार झा सहित जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारी तथा शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

