तीन दिनों तक प्रदेश को सर्दी से राहत नहीं, 37 जिलों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, 1 जनवरी तक स्कूल बंद
वृंदावन स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में नववर्ष से पहले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। रविवार सुबह से ही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे, जिससे मंदिर परिसर से लेकर आसपास की गलियों तक लंबी-लंबी कतारें लग गईं। भीड़ के दबाव के चलते कई बार धक्का-मुक्की की स्थिति भी बनी, हालांकि प्रशासन और मंदिर प्रबंधन लगातार व्यवस्था संभालने में जुटा रहा।
श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है। मंदिर प्रबंधक मुनीष शर्मा ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि यदि अत्यंत आवश्यक न हो तो इस अवधि में मंदिर आने से बचें। उन्होंने बताया कि नववर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं की संख्या अत्यधिक बढ़ जाती है, जिससे दर्शन व्यवस्था प्रभावित हो सकती है और श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
1 जनवरी से ब्लैकलिस्ट हो जाएंगे ये राशन कार्ड, नहीं मिलेगा मुफ्त अनाज और 7 बड़ी योजनाओं का लाभ
एडवाइजरी में श्रद्धालुओं से कहा गया है कि मंदिर आने से पहले भीड़ की स्थिति की जानकारी जरूर लें। अनावश्यक सामान और कीमती वस्तुएं साथ न लाएं। मंदिर परिसर और आसपास लगे माइक से की जा रही घोषणाओं पर ध्यान दें। जूते-चप्पल पहनकर मंदिर में प्रवेश न करें और जेबकतरे व मोबाइल चोरों से सतर्क रहें। साथ ही, श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि वे अपनी जेब में नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखा एक पर्चा अवश्य रखें, ताकि किसी आपात स्थिति में सहायता मिल सके। बीमार श्रद्धालुओं को भीड़ में आने से परहेज करने की अपील की गई है।
Year Ender 2025 | नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक साल इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ: जब टूटा लाल आतंक का किला
वहीं सेवायत आशीष गोस्वामी ने बताया कि नववर्ष को लेकर श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। मंदिर की संकरी गलियों में अत्यधिक भीड़ के कारण पानी की बोतलों जैसी जरूरी चीजों की आपूर्ति तक प्रभावित हो रही है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने भी नगर में न आने की अपील की है।
मंदिर प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचने के लिए यह निर्णय लिया गया है। श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा गया है कि वे नियमों का पालन करें और सुरक्षित दर्शन सुनिश्चित करने में प्रशासन का साथ दें।
Year Ender 2025: जब रेल हादसों ने देश को झकझोर दिया, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे बड़े सवाल

