जशपुर
जशपुर जिले में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन प्रबंधन समिति द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025 26 के लिए विभिन्न शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया आगे बढ़ा दी गई है. दावा आपत्ति निराकरण के बाद चयन प्रक्रिया के अंतर्गत मेरिट सूची के आधार पर अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन साक्षात्कार और कौशल परीक्षा के लिए आमंत्रित किया गया है
जारी सूचना के अनुसार प्रत्येक पद के लिए कुल प्राप्त अंकों के पचहत्तर प्रतिशत के आधार पर मेरिट सूची तैयार की गई है, मेरिट क्रम में चयनित पच्चीस गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन एवं साक्षात्कार के लिए बुलाया जा रहा है
राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर पर विद्यालयों का चयन कर पुरस्कार हेतु नामांकन प्रेषित
दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार की तिथियां
भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 22 जनवरी 2026 से 30 जनवरी 2026 तक विभिन्न तिथियों में अलग अलग विषयों और पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन साक्षात्कार और कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी
यह प्रक्रिया स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय जशपुर तथा रणजीता स्टेडियम में संपन्न होगी
प्री-बोर्ड परीक्षाओं की संशोधित समय-सारणी जारी, 15 जनवरी से शुरू होंगे इम्तिहान
प्रमुख पदों में प्रधान पाठक शिक्षक व्याख्याता सहायक शिक्षक प्रयोगशाला सहायक कंप्यूटर शिक्षक व्यायाम शिक्षक तथा सहायक ग्रेड के पद शामिल हैं
विषयों में हिंदी अंग्रेजी गणित विज्ञान जीव विज्ञान भौतिकी रसायन वाणिज्य सामाजिक विज्ञान संस्कृत सामान्य अध्ययन और कंप्यूटर शामिल हैं
अभ्यर्थियों को अपने साथ शैक्षणिक एवं व्यावसायिक योग्यता के सभी मूल प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा, साथ ही सभी प्रमाण पत्रों की एक एक सेट स्वप्रमाणित छायाप्रति भी प्रस्तुत करनी होगी
प्रत्येक पद के लिए संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लाना जरूरी रहेगा. इसके अतिरिक्त एक रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं
प्रबंधन समिति ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि समय और स्थान पर उपस्थित न होने वाले अभ्यर्थियों को अवसर नहीं दिया जाएगा
पूरी चयन प्रक्रिया पारदर्शी और मेरिट आधारित होगी
यह आदेश स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन प्रबंधन समिति जशपुर द्वारा अनुमोदित है और कलेक्टर एवं अध्यक्ष के हस्ताक्षर से जारी किया गया है


