झारखंड नगर निकाय चुनाव 2026 48 नगर निकायों में 23 फरवरी को मतदान, 27 फरवरी को होगी मतगणना
अलीगढ़ 27 जनवरी 2026
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस UFBU के आह्वान पर 27 जनवरी को सार्वजनिक क्षेत्र के समस्त बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी अपनी लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर देशव्यापी हड़ताल पर रहे। बारिश के कारण मौसम प्रतिकूल रहने के बावजूद बैंककर्मियों का उत्साह कम नहीं हुआ और जिले में करीब 740 बैंककर्मी धरने पर डटे रहे।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के अलीगढ़ संयोजक प्रदीप चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार के अधीन वित्तीय सेवा विभाग और इंडियन बैंक एसोसिएशन द्वारा बैंक कर्मचारियों को पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह को लेकर बार बार आश्वासन दिए गए लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ते कार्यदबाव और स्टाफ की कमी के कारण बैंककर्मियों पर अत्यधिक दबाव पड़ रहा है जिससे सेवा गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है।
हड़ताल के दौरान बैंककर्मियों ने एकजुट होकर अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए और सरकार से शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने की मांग की। यूनियन पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
धरना प्रदर्शन के दौरान अतुल सिंह, सचिन शर्मा, अनिल, जितेंद्र शर्मा, पंकज, अश्वनी, गौरव शर्मा, मुस्तकीम, विवेक, राजेश सक्सेना, सुधीर सक्सेना, आरसी गुप्ता, रणजीत सिंह, विधु मोहन, कंछीलाल, आरके शर्मा, वीके मौर्य, विशाल वर्मा, भूपेंद्र, हिमांशु, ग्रीष, मनोज, नवीन, विजय लक्ष्मी, पूनम, सुरति, कुलदीप, अजय, अभिषेक, नफीश अहमद सहित बड़ी संख्या में बैंककर्मी उपस्थित रहे।
आज बैंककर्मियों की देशव्यापी हड़ताल: 5-डे वर्किंग की मांग को लेकर सरकारी बैंकों में कामकाज ठप
प्रमुख मांगें
पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह को अविलंब लागू करना
सभी संवर्गों में पर्याप्त भर्ती सुनिश्चित करना
अस्थायी एवं संविदा कर्मियों का नियमितीकरण
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण और विलय का विरोध
श्रम कानूनों और द्विपक्षीय समझौतों की रक्षा
सरकार हर महीने देगी 3 हजार रुपये की पेंशन, जानिए कौन उठा सकता है फायदा और कैसे करें आवेदन

