बेमेतरा,
माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा सत्र 2024-25 की हाई स्कूल / हायर सेकेंडरी परीक्षा के परिणामों की समीक्षा के बाद जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा ने सख्त रुख अपनाते हुए उन विद्यालयों के प्राचार्यों को हटाने का आदेश जारी किया है जिनके विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 50 प्रतिशत से कम रहा है
परीक्षा परिणाम में गिरावट को गंभीरता से लेते हुए आयोजित समीक्षा बैठक में यह पाया गया कि कई विद्यालयों में संतोषजनक प्रयास नहीं किए गए और परिणाम निराशाजनक रहा है जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जिन विद्यालयों में 50% से कम परिणाम रहे हैं वहां के प्रभारी प्राचार्य स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं कर पाए हैं और सुधार हेतु कोई ठोस कार्य योजना भी नहीं बनाई गई है
इस आधार पर जिले के 9 विद्यालयों के प्रभारी प्राचार्यों को तत्काल प्रभाव से एक वेतन वृद्धि रोका गया ताकि शैक्षणिक गुणवत्ता को प्रभावित होने से रोका जा सके
हटाए गए प्रभारी प्राचार्यों की सूची
1. घनश्याम धृतलहरे, शा.उ.मा.वि. बेलगहना, विकासखंड बेमेतरा
2. चंदनपुरी साहू, शा.उ.मा.वि. जर्जर, विकासखंड बेमेतरा
3. शीतलाल साहू, शा.उ.मा.वि. नवागढ़, विकासखंड नवागढ़
4. देवलाल बंघेल, शा.उ.मा.वि. नवागढ़, विकासखंड नवागढ़
5. नरेश डहरिया, शा.उ.मा.वि. सेंदरीपार, विकासखंड नवागढ़
6. निरंजन साहू, शा.उ.मा.वि. भरदा कला, विकासखंड साजा
7. भावना वैष्णव, शा.उ.मा.वि. भैसगांव, विकासखंड साजा
8. रजिन कुमार यादव, शा.उ.मा.वि. धनगांवखरी, विकासखंड साजा
9. मनीष चौबे, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय थानाखरी, विकासखंड साजा
इस आदेश की प्रतिलिपि संभागीय संचालक शिक्षा, कलेक्टर बेमेतरा, संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को सूचनार्थ प्रेषित की गई है
जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा ने आदेश जारी करते हुए यह स्पष्ट किया है कि परीक्षा परिणामों में सुधार हेतु सभी प्राचार्यगणों को ठोस प्रयास करने होंगे और जवाबदेही भी सुनिश्चित की जाएगी