देश में पिछले कुछ सालों से लॉ एजुकेशन यानी एलएलबी की पढ़ाई की मांग तेजी से बढ़ी है. अब सिर्फ युवा ही नहीं, बल्कि नौकरीपेशा लोग भी कानून की पढ़ाई करना चाहते हैं. वजह साफ है रिटायरमेंट के बाद वकील बनकर नया करियर शुरू करना. कई लोग नौकरी करते हुए ऑनलाइन एलएलबी की पढ़ाई शुरू भी कर चुके हैं, जबकि कुछ इसकी तैयारी में हैं. मगर उनके लिए बुरी खबर है.

जयपुर में Shahrukh Khan-Deepika Padukone पर केस दर्ज, कानूनी मुसीबत में दोनों Stars

केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राज्यसभा में स्पष्ट कहा है कि देश में किसी भी संस्थान को ऑनलाइन या छुट्टियों में एलएलबी की पढ़ाई कराने की अनुमति नहीं है. ऐसे में जो लोग नौकरी के साथ ऑनलाइन लॉ की पढ़ाई कर रहे हैं, उनकी डिग्री मान्य नहीं होगी.

रिटायरमेंट के बाद वकालत पर सवाल

कानून मंत्रालय ने यह भी कहा कि कई सरकारी अधिकारी और पेशेवर लोग रिटायरमेंट के बाद वकालत शुरू करना चाहते हैं. लेकिन अगर वे एलएलबी की डिग्री ऑनलाइन या छुट्टियों की कक्षाओं से लेते हैं, तो उनकी कानूनी विशेषज्ञता पर संदेह खड़ा होगा.

मंत्रालय के अनुसार, वकालत कोई हल्का-फुल्का या गैर-गंभीर पेशा नहीं है. यह पेशा न सिर्फ अदालत तक सीमित है बल्कि देश के नागरिकों के जीवन और अधिकारों को भी प्रभावित करता है. इसलिए यह जरूरी है कि जो भी व्यक्ति वकील बने, उसने विधि की पढ़ाई पूरे अनुशासन और उच्च मानकों के साथ की हो.

बीसीआई का हवाला

कानून मंत्रालय ने अपने बयान में बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) का हवाला देते हुए कहा कि अभी तक किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान को एलएलबी की ऑनलाइन या पार्ट-टाइम पढ़ाई कराने की अनुमति नहीं दी गई है.

बीसीआई के मुताबिक एलएलबी सिर्फ डिग्री हासिल करने का कोर्स नहीं है, बल्कि यह छात्रों को न्याय प्रणाली में काम करने के लिए तैयार करता है. इसमें व्यवहारिक अनुभव उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि किताबों से मिलने वाला ज्ञान.

Trump Tariffs On India: मारुति चेयरमैन का ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी पर पलटवार, बोले- किसी धौंस और धमकी के आगे…

ऑनलाइन क्यों संभव नहीं है एलएलबी?

केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने संसद में लिखित जवाब में बताया कि एलएलबी की पढ़ाई ऑनलाइन संभव ही नहीं है. उन्होंने कहा कि इस पढ़ाई में केवल लेक्चर और किताबें ही नहीं, बल्कि कई अन्य जरूरी गतिविधियां भी शामिल होती हैं-

  • मूट कोर्ट (नकली अदालत में बहस का अभ्यास)
  • इंटर्नशिप (वकीलों और न्यायालयों के साथ काम करने का अनुभव)
  • असाइनमेंट और होमवर्क
  • परीक्षाएं और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग

ये सभी अनुभव छात्रों को कानून की बारीकियां समझने और वकालत में दक्ष बनाने के लिए जरूरी हैं. लेकिन इन्हें ऑनलाइन माध्यम से पूरी तरह कराना संभव नहीं है.

क्यों जरूरी है कठोर नियम?

सरकार का कहना है कि एलएलबी की पढ़ाई का स्तर गिरना देश की न्याय प्रणाली के लिए खतरनाक हो सकता है. अगर लोग सिर्फ डिग्री हासिल करने के लिए शॉर्टकट अपनाएंगे तो वे सही मायनों में न्याय दिलाने और अदालत में बहस करने के योग्य नहीं बन पाएंगे.

 

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version