कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सोमवार देर शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। पंडरिया थाना क्षेत्र के देवशरा गांव में शराब के नशे में धुत पिकअप वाहन चालक ने सड़क किनारे चल रही दो महिलाओं को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक महिलाएं गांव में आयोजित दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं। जैसे ही वे सड़क किनारे पैदल जा रही थीं, तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वाहन की रफ्तार बहुत तेज थी और चालक नशे में था। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।
सूचना मिलते ही पंडरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटनास्थल से वाहन के कुछ हिस्से व अन्य साक्ष्य जब्त किए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
हादसे के बाद पूरे देवशरा गांव में मातम छा गया है। परिजन व ग्रामीणों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस की प्राथमिक जांच में पुष्टि हुई है कि चालक शराब के नशे में था और तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए नियंत्रण खो बैठा। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद क्षेत्र में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, साथ ही ड्रंक ड्राइविंग रोकने के लिए पुलिस विशेष अभियान भी शुरू करेगी।.
फिलहाल पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है और तकनीकी टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर नशे में वाहन चलाने के खतरों को उजागर कर दिया है।