छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया जा सकता है। लोक शिक्षण संचालनालय ने विद्यार्थियों को शीतलहर से बचाने के लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) और संभागीय संयुक्त संचालकों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
जारी पत्र के अनुसार, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग को आवश्यकतानुसार विद्यालयों के समय में परिवर्तन के आदेश जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कक्षाओं को गरम रखने, प्राथमिक उपचार की पर्याप्त व्यवस्था, आपातकालीन सेवाओं के संपर्क नंबर उपलब्ध कराने तथा शीतलहर से गंभीर रूप से प्रभावित विद्यार्थियों के लिए तत्काल अस्पताल ले जाने हेतु वाहन और जिम्मेदार शिक्षक को चिन्हांकित करने के निर्देश भी शामिल हैं।
विद्यालयों में शीतलहर से बचाव संबंधी निर्देशों के बैनर लगाने और शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को शीतघात से बचने के उपाय बताने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।कड़ाके की ठंड के बीच ये कदम विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर उठाए गए हैं।

