छत्तीसगढ़। जिले के सभी राशन कार्ड धारकों को 15 अक्टूबर 2025 तक ई-केवाईसी पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में 1,15,481 राशन कार्ड और 3,63,327 सदस्य पंजीकृत हैं, जिनमें से 3,03,439 का ई-केवाईसी हो चुका है जबकि 59,888 सदस्य शेष हैं। स्पष्ट किया गया है कि समय सीमा में ई-केवाईसी नहीं कराने वाले सदस्य राशन कार्ड से मिलने वाले लाभ से वंचित हो सकते हैं। हालांकि 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का ई-केवाईसी आवश्यक नहीं है।
शासन ने प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए “मेरा ईकेवाईसी” मोबाइल एप शुरू किया है, जिसके माध्यम से राशन कार्ड धारक घर बैठे सिर्फ चेहरा स्कैन करके ई-केवाईसी कर सकते हैं। इसके लिए “आधार फेस आरडी” ऐप भी इंस्टॉल करना होगा। सफल प्रमाणीकरण होते ही “ईकेवाईसी रजिस्टर्ड सक्सेसफुली” का संदेश तारीख और समय सहित प्रदर्शित होगा।
यह पहल न केवल हितग्राहियों के लिए सुविधा का माध्यम बनेगी, बल्कि राशन वितरण व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी और प्रभावी भी बनाएगी।

