मन की बात में पीएम मोदी बोले—‘वोकल फॉर लोकल’ को बनाएं जीवन का हिस्सा, खेलों और अंतरिक्ष उपलब्धियों ने बढ़ाया भारत का गौरव
चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की समयसीमा बढ़ाने का फैसला किया है। पहले तय अवधि के बाद अब 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में चल रही यह प्रक्रिया सात दिन और जारी रहेगी। आयोग ने घोषणा की कि अब एसआईआर की नई अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2025 होगी।
चुनाव आयोग ने बताया कि मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने और अधिक से अधिक पात्र नागरिकों को इसमें शामिल करने के उद्देश्य से समयसीमा बढ़ाई गई है। अधिकारियों का कहना है कि कई क्षेत्रों से मिले फीडबैक और तकनीकी प्रक्रियाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
SUV प्रेमियों के लिए खुशखबरी! दिसंबर 2025 में आ रही Maruti e-Vitara, Tata Safari Petrol और New-Gen Seltos
27 अक्टूबर को शुरू हुई थी प्रक्रिया
केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने 27 अक्टूबर को केरल समेत 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में एसआईआर का दूसरा चरण शुरू करने की घोषणा की थी। इस अभ्यास के तहत बूथ स्तर पर मतदाता सूचियों की व्यापक जांच की जा रही है, ताकि डुप्लीकेट नाम हटाए जा सकें, नए पात्र मतदाताओं को शामिल किया जा सके और त्रुटियों में सुधार किया जा सके। आयोग ने साफ किया है कि एसआईआर पूरा होने के बाद अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी।
बिना एक्टिव सिम के नहीं चलेंगे WhatsApp, Telegram और Snapchat; 90 दिनों में लागू होगा नया नियम
ये राज्य शामिल हैं SIR प्रक्रिया में
एसआईआर जिन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में चल रहा है, उनमें शामिल हैं—अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल। इस कदम का उद्देश्य 2026 में होने वाली विभिन्न चुनावी प्रक्रियाओं से पहले मतदाता सूची को पूर्ण, सटीक और अद्यतन बनाना है।
₹15,999 से शुरू होगा Realme P4x 5G, 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 18GB RAM सपोर्ट

