सारंगढ़-बिलाईगढ़: आबकारी आयुक्त आर. संगीता के निर्देश और कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे तथा जिला आबकारी अधिकारी संतराम वर्मा के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसने के अभियान के तहत आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। विभाग की सरसीवा वृत्त टीम को सूचना मिली थी कि ग्राम जमगहन (थाना भटगांव) के उपसरपंच शिवनंदन कुर्रे अपने घर में लंबे समय से अवैध मदिरा का भंडारण और बिक्री कर रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब, देशी प्लेन मदिरा और विदेशी बीयर जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार, आबकारी टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम जमगहन बोरिंग चौक स्थित शिवनंदन कुर्रे और उनकी पत्नी रामेश्वरी कुर्रे अपने मकान में लंबे समय से कच्ची महुआ शराब का निर्माण और बिक्री कर रहे हैं।
भारत में किडनी स्टोन और Chronic Kidney Disease की समस्या तेजी से बढ़ी
आरोप है कि दोनों पति-पत्नी स्थानीय स्तर पर शराब को प्लास्टिक पन्नियों में पैक कर आसपास के इलाकों में अवैध रूप से बेचते थे। यही नहीं, उपसरपंच होने के नाते शिवनंदन कुर्रे अपने पद और प्रभाव का उपयोग कर इस गैरकानूनी कारोबार को संरक्षण दे रहे थे। सूचना की पुष्टि होने के बाद आबकारी विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गांव में छापा मारा। छापे के दौरान मौके पर रामेश्वरी कुर्रे घर में मौजूद थी और प्लास्टिक की छोटी-छोटी पन्नियों में कच्ची महुआ शराब भरने का काम कर रही थी। उसके पति शिवनंदन कुर्रे उस समय घर पर मौजूद नहीं था और काम से बाहर गया हुआ बताया गया। टीम ने गवाहों की मौजूदगी में मकान की विधिवत तलाशी ली, जहां से विभिन्न प्रकार की मदिरा बरामद की गई। तलाशी के दौरान घर के कमरे से 2 नग पीले रंग के प्लास्टिक जरीकेन मिले जिनमें कुल 10 लीटर कच्ची महुआ शराब भरी हुई थी। इसके अलावा 30 नग छोटे-छोटे पन्नियों में 200-200 मिली मात्रा में भरी देशी प्लेन मदिरा, कुल 6 लीटर, और देशी प्लेन मदिरा पाव 30 नग (मात्रा 5.40 लीटर) भी जब्त की गई। इसके साथ ही विदेशी बीयर ब्रांड सिम्बा स्ट्रांग की 6 बोतलें (मात्रा 3.90 लीटर) बरामद की गईं। इस तरह कुल 21.40 लीटर देशी एवं कच्ची मदिरा तथा 3.90 लीटर माल्ट बीयर बरामद हुई।
आबकारी अधिकारियों ने मौके पर ही बरामद मदिरा का परीक्षण कर उसे जब्त किया और विधिक प्रक्रिया के तहत कब्जे में लिया। जांच में यह भी सामने आया कि शिवनंदन कुर्रे और उसकी पत्नी पिछले कई महीनों से यह अवैध कारोबार चला रहे थे। गांव के लोग भी इस बात से परिचित थे, लेकिन उपसरपंच के प्रभाव के चलते कोई खुलकर विरोध नहीं कर पा रहा था। आबकारी विभाग ने आरोपी रामेश्वरी कुर्रे पति शिवनंदन कुर्रे, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम जमगहन थाना भटगांव के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2) और 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई हेतु न्यायालय में पेश किया जा रहा है। वहीं, उपसरपंच शिवनंदन कुर्रे की भूमिका की भी जांच की जा रही है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि यदि जांच में यह सिद्ध होता है कि उन्होंने अपने प्रभाव का उपयोग कर अवैध शराब कारोबार को संरक्षण दिया है, तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रेम जाल में फंसाई लड़की, शादी का वादा कर किया दुष्कर्म; पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस पूरी कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक फागुराम टंडन, विपिन कुमार पाठक, महिला प्रधान आरक्षक थाना सरसीवा सहित आबकारी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। टीम ने सूझबूझ और सटीक जानकारी के आधार पर इस अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया। आबकारी विभाग ने आम जनता से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति यदि अपने क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण, बिक्री या परिवहन जैसी गतिविधियां देखे तो तत्काल विभाग या पुलिस को सूचना दे, ताकि ऐसे अपराधों पर समय रहते अंकुश लगाया जा सके। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में हाल ही में अवैध मदिरा के कई मामलों का खुलासा हुआ है, जिसके बाद प्रशासन ने निगरानी बढ़ा दी है। जिला प्रशासन और आबकारी विभाग का कहना है कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस ताज़ा कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि शासन-प्रशासन अवैध मदिरा कारोबार में लिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शने के मूड में नहीं है। चाहे आरोपी कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, कानून सभी के लिए समान है। आबकारी विभाग ने यह भी संकेत दिया है कि आगे भी इसी तरह की छापेमार कार्रवाइयां जारी रहेंगी ताकि जिले को अवैध शराब के अभिशाप से मुक्त किया जा सके।

