दीपावली की खुशियों के बीच दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। सिमगा थाना क्षेत्र के चंदिया पथरा गांव में बने शिवनाथ नदी के एनीकट में नहाने गए चार युवकों में से तीन की डूबकर मौत हो गई, जबकि एक युवक ने पत्थर पकड़कर अपनी जान बचा ली। हादसे के वक्त नदी में पानी का बहाव तेज था और आसपास कोई सुरक्षा बैरियर या चेतावनी बोर्ड नहीं लगा था।
हादसा कैसे हुआ?
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर जिले के तारबाहर क्षेत्र के दो युवक भावेश साहू और युगल प्रकाश साहू अपने दोस्तों से मिलने ग्राम किरहुल आए थे। वहां से वे पास के शिवनाथ नदी एनीकट में नहाने गए। इसी दौरान तेज बहाव में चारों बह गए। एक युवक युगल प्रकाश साहू ने बहाव के बीच पत्थर पकड़कर खुद को बचा लिया और ग्रामीणों को आवाज़ दी। ग्रामीणों और सिमगा पुलिस की मदद से उसे रस्सी और डंडे के सहारे बाहर निकाला गया। उसे चोटें आईं, फिलहाल अस्पताल में इलाज जारी है।
तीन युवकों की हुई मौत
रात होने की वजह से खोजबीन रोक दी गई थी, लेकिन अगले दिन तीनों युवकों के शव बरामद कर लिए गए। मृतकों की पहचान इस प्रकार है –
- भावेश साहू, पिता संतराम साहू, निवासी तारबाहर, बिलासपुर
- मुकेश साहू, पिता मानसिंह साहू, निवासी करहुल
- दुलेश्वर साहू, पिता मानसिंह साहू, निवासी करहुल
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि एनीकट के पास न तो कोई सुरक्षा बैरियर, न ही चेतावनी बोर्ड लगा है। वहीं, नदी में इन दिनों पानी का स्तर सामान्य से अधिक होने के कारण हादसे की संभावना बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि प्रशासन को ऐसे खतरनाक स्थानों पर सुरक्षा प्रबंध करने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी न हो।

