तड़के नींद में सफर कर रहे लोगों के लिए यह रात मौत बनकर आई। आज सुबह करीब 3:30 बजे नेशनल हाईवे 44 पर दौड़ती एक वॉल्वो बस में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि बस पलभर में जलकर राख हो गई। हादसे में अब तक 11 जले हुए शव निकाले जा चुके हैं, जबकि 32 से ज्यादा यात्रियों की मौत की आशंका जताई जा रही है।
नदी में नहाने गए चार युवक बह गए, तीन की दर्दनाक मौत, एक ने पत्थर पकड़कर बचाई जान
हादसे की जगह: चिन्नातेकुर गांव, कुर्नूल हाईवे पर मचा कोहराम
यह दर्दनाक हादसा आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले में चिन्नातेकुर गांव के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही बस की टक्कर एक बाइक से हुई और कुछ ही सेकंड में आग बस के आगे के हिस्से से फैलते हुए पूरी बस में भड़क उठी। उस वक्त बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे। स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक, 12 यात्री इमरजेंसी गेट तोड़कर बाहर निकलने में कामयाब हुए।
लपटों में घिरी बस, यात्रियों को नहीं मिला बाहर निकलने का मौका
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में बस पूरी तरह जल चुकी दिख रही है। चारों ओर से लगी आग के चलते यात्रियों को बचने का मौका नहीं मिला। राहत दल ने सुबह 7:30 बजे तक 11 शव बरामद किए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है।
CM चंद्रबाबू नायडू ने जताया शोक, जांच के आदेश
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर गहरा शोक जताया और कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देगी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा—”कुर्नूल जिले के चिन्नातेकुर गांव के पास बस दुर्घटना से गहरा सदमा पहुंचा है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।” हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

