भारत सरकार ने डिजिटल स्किल्स को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए स्वयं (SWAYAM) पोर्टल पर पाँच नए फ्री आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स शुरू किए हैं। इन कोर्सों का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले प्रोफेशनल्स को आधुनिक तकनीक की समझ देना है। खास बात यह है कि ये सभी कोर्स पूरी तरह मुफ्त हैं और इन्हें पूरा करने पर सरकार की ओर से आधिकारिक सर्टिफिकेट भी मिलेगा।
इन कोर्सों के जरिए युवा पायथन, मशीन लर्निंग, स्पोर्ट्स एनालिटिक्स, फिजिक्स-सिमुलेशन, डिजिटल केमिस्ट्री और फाइनेंस में एआई की भूमिका को प्रैक्टिकली सीख सकेंगे। उदाहरण के तौर पर ‘पायथन का उपयोग करके एआई और एमएल’ कोर्स में डेटा विजुअलाइजेशन से लेकर मॉडल डिजाइन तक की ट्रेनिंग दी जाती है। वहीं क्रिकेट प्रेमियों के लिए बनाए गए ‘क्रिकेट एनालिटिक्स में एआई’ कोर्स में स्ट्राइक रेट, BASRA और पायथन आधारित स्पोर्ट्स डेटा विश्लेषण की तकनीकें शामिल हैं।
सरकार ने शिक्षकों के लिए भी एक विशेष कोर्स तैयार किया है, जिसमें एआई आधारित लेसन प्लानिंग, छात्रों का मूल्यांकन और पर्सनलाइज्ड लर्निंग जैसी तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे क्लासरूम और अधिक स्मार्ट और प्रभावी बन सके। विज्ञान के छात्रों के लिए ‘भौतिक विज्ञान में एआई’ और ‘रसायन विज्ञान में एआई’ जैसे कोर्स बेहद उपयोगी साबित होंगे, क्योंकि इनमें मशीन लर्निंग मॉडल, ड्रग डिजाइन और उन्नत वैज्ञानिक सिमुलेशन की समझ दी जाती है। वहीं फाइनेंस सेक्टर में काम करने वालों के लिए एआई आधारित ऑटोमेशन, धोखाधड़ी की पहचान और वित्तीय पूर्वानुमान जैसे विषयों का प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया है।
दुष्कर्म मामले में फरार स्थाई वारंटी रामेश्वर उर्फ रमेश सिंह पुलिस की गिरफ्त में
सभी कोर्सों में एनरोलमेंट की प्रक्रिया बेहद आसान है। बस स्वयं पोर्टल खोलें, कोर्स का नाम सर्च करें, Join पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर या ईमेल से लॉगिन कर लें। इसके बाद कोई भी छात्र, शिक्षक, प्रोफेशनल या शोधकर्ता अपनी जरूरत और रुचि के अनुसार फ्री में एआई स्किल सीख सकता है।
सरकार की यह पहल युवाओं को भविष्य की तकनीक से जोड़ने और डिजिटल इंडिया के मिशन को नई गति देने का कार्य करेगी।
Digital India: टावर नहीं तो क्या? D2D सर्विस से अब पहाड़ों-जंगलों में भी नहीं रुकेगा कम्युनिकेश

