जिला स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता 22 और 23 नवंबर को कुनकुरी में आयोजित होगी
जशपुर।
बाबा भगवान राम ट्रस्ट, जशपुर द्वारा आज 9 नवम्बर 2025 रविवार को अघोर पीठ, वामदेव नगर, गम्हरिया (जिला जशपुर) में निःशुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 73 मरीजों को संस्था द्वारा निर्मित मिर्गी रोग की “फकीरी” एवं आयुर्वेदिक दवा का वितरण किया गया, जिनमें 6 बच्चे भी शामिल थे।
ऑपरेशन साइबर शील्ड: 98 लाख की ऑनलाइन ठगी का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार

शिविर का शुभारम्भ प्रातः 5 बजे परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी एवं पूज्यपाद गुरुपद संभव राम जी के चित्र पर विधिवत पूजन और आरती के साथ हुआ। मिर्गी की फकीरी दवा सूर्योदय से पूर्व पान के पत्ते पर देने की परंपरा के अनुसार, अधिकांश मरीजों को एक दिन पूर्व ही आश्रम में बुलाया गया था। प्रातः पूजन उपरान्त सभी मरीजों को फकीरी दवा दी गई तथा आयुर्वेदिक औषधि का भी वितरण किया गया।

इस अवसर पर विशेष रूप से वैद्य रंजीत सिंह और उनके सहयोगी धर्मेन्द्र सिंह उपस्थित रहे, जिन्होंने मरीजों को दवा सेवनकाल के दौरान रखे जाने वाले परहेज और सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी।
शिविर में छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, लैंलूंगा, कुसमी, बेमेतरा, सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, चिरमिरी, जांजगीर-चांपा, बलरामपुर, पत्थलगांव, कांसाबेल, मनोरा और जशपुर के साथ-साथ झारखण्ड के रांची, गुमला, सिमडेगा, चतरा, देवघर, टाटा, डाल्टनगंज, लातेहार, मध्यप्रदेश के सीधी, सिहोर तथा उड़ीसा के वीरमित्रपुर और राजगंगपुर से भी मरीज पहुँचे थे।

छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों के लिए 1009 नए पद स्वीकृत
अगला निःशुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविर 8 फरवरी 2026 को इसी अघोर पीठ, वामदेव नगर, गम्हरिया आश्रम में आयोजित किया जाएगा। मरीजों को निर्देश दिए गए कि वे 7 फरवरी की सायं तक आश्रम परिसर में उपस्थित हो जाएँ।
सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए खुशखबरी: नए साल 2026 में छुट्टियों की घोषित
शिविर को सफल बनाने में पी.के. श्रीवास्तव, संतोष मिश्र, प्रशांत सिंह, सत्येन्द्र सिंह (मामा), अखिलेश यादव, वेद तिवारी और शिवम अक्षय सिंह का विशेष योगदान रहा।
उल्लेखनीय है कि बाबा भगवान राम ट्रस्ट के अध्यक्ष पूज्यपाद गुरुपद संभव राम जी के मार्गदर्शन में विगत कई वर्षों से ऐसे निःशुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिनसे अब तक असंख्य मरीज लाभान्वित हो चुके हैं।
सरगुजा रेंज में आरक्षक ट्रेड संवर्ग के अभ्यर्थियों का ट्रेड टेस्ट 17 नवंबर से

