जशपुर
जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोनकेल चराईखारा में तंबाखू को लेकर हुआ मामूली विवाद एक दर्दनाक हत्या में बदल गया। घटना में मृतक अशोक राम उम्र 35 वर्ष की इलाज के रास्ते में मौत हो गई, वहीं पुलिस ने आरोपी संदीप एक्का उम्र 36 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
ग्राम के ही दो युवक अशोक राम और संदीप एक्का 18 नवंबर की शाम करीब छह बजे गांव के एक व्यक्ति के आंगन में आग ताप रहे थे। इसी दौरान संदीप एक्का ने अशोक राम से तंबाखू मांग लिया। अशोक ने रोज रोज तंबाखू देने से मना करते हुए कहा कि उसके पास इतना पैसा नहीं है। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। विवाद के बाद अशोक राम अपने घर की ओर चला गया, लेकिन आरोपी भी उसके पीछे पहुंच गया। घर पहुंचते ही संदीप एक्का ने हाथ मुक्के से मारपीट कर अशोक को जमीन पर गिरा दिया और उसके सीने में पैर से जोरदार वार किया जिसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला।
गांववालों ने इसकी सूचना सरपंच को दी। सरपंच जब अशोक के घर पहुंचे तो वह दर्द से कराह रहा था। पूछने पर अशोक ने बताया कि संदीप ने उसके सीने में लात मारी है और वह तकलीफ में है। अगले दिन यानी 19 नवंबर की सुबह अशोक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मामले की रिपोर्ट मृतक के चाचा विद्याधर राम ने थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के विरुद्ध हत्या के लिए बीएनएस की धारा 103(1) और 332(A) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया। जांच के दौरान घटना स्थल निरीक्षण, शव पंचनामा और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। डॉक्टर की शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ लिखा गया कि मौत शरीर में आई चोट के कारण हत्यात्मक है।
आरोपी संदीप एक्का को उसके घर से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जहां उसने अपराध स्वीकार किया। पर्याप्त साक्ष्य सामने आने पर पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर भेजने की तैयारी की जा रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजकुमार कश्यप, प्रधान आरक्षक उमेश मिंज, पुरन चंद पटेल, आरक्षक इसदोर एक्का और नगर सैनिक ओमप्रकाश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के अनुसार, “नारायणपुर क्षेत्र में तंबाखू मांगने को लेकर विवाद हुआ था। मारपीट में घायल व्यक्ति की अस्पताल ले जाते वक्त मृत्यु हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।”

