भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से 6 लोगों की मौत, 9 घायल, लोगों में आक्रोश
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने मोबाइल पर बातचीत के जरिए एक युवती से नजदीकी बढ़ाई और शादी का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण किया। गर्भवती होने की जानकारी देने पर युवक ने पीड़िता को अपनाने का आश्वासन तो दिया, लेकिन प्रसव का समय आने पर वह अपने वादे से मुकर गया। समय पूर्व जन्मे नवजात ने इलाज के दौरान तीन दिन बाद दम तोड़ दिया।
कैसे बढ़ी नजदीकी
हरदीबाजार पुलिस चौकी क्षेत्र में रहने वाला पीड़िता का परिवार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करता है। करीब चार साल पहले जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा थाना अंतर्गत डरगा बहरा निवासी अरविंद ओग्रे उनके घर पहुंचा और परिजनों की गैरमौजूदगी में युवती का मोबाइल नंबर ले लिया। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत और नजदीकियां बढ़ती गईं।
SIR को लेकर कांग्रेस सक्रिय, PCC चीफ दीपक बैज और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट मैदान में
शादी का झांसा देकर शोषण
परिजनों की नजरों से बचकर युवक घर आना-जाना करने लगा और शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। कुछ समय बाद युवती गर्भवती हो गई। जब उसने यह बात अरविंद को बताई, तो उसने बच्चे सहित अपनाने का भरोसा देकर युवती को आश्वस्त किया।
प्रसव के समय बदला रंग, युवक ने बच्चे को अपना मानने से किया इंकार
19 नवंबर को सात महीने की गर्भवती युवती को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजन उसे तत्काल स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जानकारी देने पर भी युवक ने आने से साफ इनकार कर दिया और बच्चे को अपना मानने से भी मुकर गया।समय पूर्व जन्मे नवजात की हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया, जहां एसएनसीयू में उसका उपचार चल रहा था। 24 नवंबर की रात करीब 2.30 बजे नवजात ने दम तोड़ दिया।
भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से 6 लोगों की मौत, 9 घायल, लोगों में आक्रोश
नशे की गोली देकर परिजनों को सुलाता था युवक
जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा भी हुआ कि युवक युवती को एक खास गोली देता था। वह कहता था कि इसे खाने में मिलाकर देने से शरीर स्वस्थ रहता है। युवती उस पर भरोसा कर भोजन में नींद की गोली मिला देती थी, जिससे परिजन गहरी नींद में सो जाते थे और युवक चोरी-छिपे घर पहुंच जाता था।
पुलिस कार्रवाई जारी
मेडिकल कॉलेज अस्पताल से मेमो मिलने पर पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की, जिसके बाद पूरा मामला सामने आया। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी विश्व नारायण चौहान के अनुसार, पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मामले की जांच जारी है।बच्चे की मौत और युवक के धोखे से पीड़िता एवं उसके परिवार पर शोक का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस अब कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ा रही है।
Toyota Innova Crysta कार पाने के लिए जरूरी डाउन पेमेंट कितना? पूरी जानकारी यहां

