नई दिल्ली। भारतीय खाद्य सुरक्षा व मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के खाद्य सुरक्षा आयुक्तों को निर्देश दिया है कि बाजार और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध भ्रामक ‘इलेक्ट्रोलाइट पेय’ और ‘ओआरएस’ उत्पादों की बिक्री तुरंत रोकी जाए।
एफएसएसएआई ने स्पष्ट किया है कि ऐसे सभी उत्पाद—चाहे ‘ओआरएस’ एकल शब्द के रूप में हों या किसी अन्य शब्द के साथ संयुक्त रूप में—यदि भ्रामक या मेडिकल-ग्रेड ओआरएस के समान प्रस्तुत किए जा रहे हैं, तो उन्हें तुरंत बाजार से हटाया जाए।
स्कूलों को ‘डॉग-फ्री ज़ोन’ बनाने का आदेश जारी, बच्चों की सुरक्षा पर शिक्षा विभाग सख्त, देखे आदेश!
प्राधिकरण ने कहा कि कई कंपनियां अपने पेय पदार्थों को ओआरएस जैसा दिखाकर उपभोक्ताओं को भ्रमित कर रही हैं, जबकि वास्तविक ओआरएस केवल चिकित्सकीय और वैज्ञानिक मानकों के अनुरूप तैयार किया जाता है। इस कदम का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को, गलत दावों वाले पेय पदार्थों से होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों से बचाना है।
राज्य सरकारों से कहा गया है कि वे खुदरा दुकानों, सुपरमार्केट, ई-कॉमर्स साइटों और ऑनलाइन ग्रोसरी प्लेटफॉर्म पर ऐसी उत्पाद-लिस्टिंग और बिक्री पर तत्काल निगरानी और प्रवर्तन कार्रवाई सुनिश्चित करें।FSSAI की यह चेतावनी उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है।
IND vs SA: रांची वनडे में 1 माह के बच्चे का भी लगेगा टिकट, 25 नवंबर से ऑफलाइन बिक्री शुरू

