FD Limit Rules: करोड़ों की FD कराने से पहले जानें RBI और DICGC का ये अहम नियम!
रायपुर, 7 नवंबर 2025। नए साल 2026 में सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए छुट्टियों की सौगात मिलने वाली है। छत्तीसगढ़ सरकार ने आगामी वर्ष के लिए सार्वजनिक और ऐच्छिक अवकाशों की सूची राजपत्र में जारी कर दी है।जारी अधिसूचना के अनुसार, वर्ष 2026 में कुल 107 दिनों की छुट्टियाँ घोषित की गई हैं। इनमें 18 सार्वजनिक अवकाश, 28 सामान्य अवकाश, और 61 ऐच्छिक अवकाश शामिल हैं।
हाईकोर्ट की फटकार के बावजूद नहीं सुधरी स्वास्थ्य व्यवस्था, कांग्रेस ने सरकार को घेरा
सरकार द्वारा तय कैलेंडर के अनुसार, इस बार कई त्यौहार और विशेष अवसर कार्यदिवसों पर पड़ रहे हैं, जिससे कर्मचारियों को पर्याप्त अवकाश का लाभ मिलेगा। हालांकि महाशिवरात्रि और दीपावली रविवार को पड़ने के कारण इन दोनों पर्वों की छुट्टी का अतिरिक्त लाभ कर्मचारियों को नहीं मिल पाएगा।राज्य सरकार की ओर से जारी यह अवकाश सूची सभी शासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और अधीनस्थ निकायों में लागू होगी। आगामी वर्ष का यह कैलेंडर कर्मचारियों और शिक्षकों के बीच उत्साह का कारण बन गया है, क्योंकि लंबे अंतराल के बाद 100 से अधिक छुट्टियाँ एक ही वर्ष में घोषित की गई हैं।
Downlod Pdf
वर्ष-2026-के-लिए-छत्तीसगढ़-शासन-द्वार.-ज.वजनिक-तथा-सामान्य-एवं-ऐच्छिक-अवकाशों-के-संबंध-में

