छत्तीसगढ़ में तीन दिन ठप रहेगा सरकारी कामकाज, 4.5 लाख कर्मचारी 29 से 31 दिसंबर तक हड़ताल पर
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्ष 2026 के लिए शासकीय अवकाशों की आधिकारिक सूची जारी कर दी है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यह अवकाश सूची गजट में प्रकाशित कर दी गई है और अब यह सभी शासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और विभागों में लागू होगी। नए साल में सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों को कुल 107 दिनों की छुट्टियों का लाभ मिलेगा, जिससे वर्ष 2026 को राहत भरा साल माना जा रहा है।
सरकारी कैलेंडर के अनुसार वर्ष की शुरुआत 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी से होगी, जो सोमवार को पड़ेगी। इसके बाद 4 मार्च को होली, 21 मार्च को ईद-उल-फितर और 31 मार्च को महावीर जयंती की छुट्टी रहेगी। अप्रैल महीने में 1 अप्रैल को वार्षिक लेखा समापन दिवस और 3 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी घोषित की गई है। मई माह में 1 मई को मजदूर दिवस और 27 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अवकाश रहेगा।
Year Ender 2025: हादसों का साल, जब एक के बाद एक त्रासदियों ने पूरे देश को झकझोर दिया
जून महीने में 26 जून को ईद-उल-जुहा यानी बकरीद की छुट्टी रहेगी। अगस्त महीने में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 26 अगस्त को जन्माष्टमी का अवकाश घोषित किया गया है। सितंबर माह में 4 सितंबर को गणेश चतुर्थी की छुट्टी दी जाएगी। अक्टूबर में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और 20 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा। नवंबर में 24 नवंबर को गुरु नानक जयंती तथा दिसंबर में 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर अवकाश रहेगा।
हालांकि इस बार कुछ प्रमुख त्योहार रविवार के दिन पड़ने के कारण कर्मचारियों को अतिरिक्त छुट्टी का लाभ नहीं मिल पाएगा। महाशिवरात्रि और दीपावली जैसे पर्व रविवार को पड़ने के कारण उनके बदले अलग से अवकाश नहीं दिया गया है। इसके बावजूद पूरे साल में 18 सार्वजनिक अवकाश, 28 सामान्य अवकाश और 61 ऐच्छिक अवकाश तय किए गए हैं।
राज्य सरकार द्वारा जारी यह अवकाश कैलेंडर सभी शासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और विभागों में समान रूप से लागू होगा। कर्मचारियों को ऐच्छिक अवकाश अपनी सुविधा अनुसार लेने की छूट रहेगी। कर्मचारी संगठनों ने इस अवकाश सूची का स्वागत करते हुए कहा है कि यह कैलेंडर कर्मचारियों के लिए मानसिक और पारिवारिक संतुलन बनाए रखने में सहायक होगा और वर्ष 2026 को राहत भरा बनाएगा।
सरकार द्वारा जारी सूची के अनुसार वर्ष 2026 में निम्न तिथियों को अवकाश घोषित किया गया है—
जनवरी 2026
26 जनवरी – गणतंत्र दिवस (सोमवार)
मार्च 2026
4 मार्च – होली (बुधवार)
21 मार्च – ईद-उल-फितर (शनिवार)
अप्रैल 2026
1 अप्रैल – वार्षिक लेखा समापन दिवस (बुधवार)
3 अप्रैल – गुड फ्राइडे (शुक्रवार)
मई 2026
1 मई – मजदूर दिवस (शुक्रवार)
27 मई – बुद्ध पूर्णिमा (बुधवार)
जून 2026
26 जून – ईद-उल-जुहा / बकरीद (शुक्रवार)
अगस्त 2026
15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस (शनिवार)
26 अगस्त – श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (बुधवार)
सितंबर 2026
4 सितंबर – गणेश चतुर्थी (शुक्रवार)
अक्टूबर 2026
2 अक्टूबर – गांधी जयंती (शुक्रवार)
20 अक्टूबर – दशहरा (मंगलवार)
नवंबर 2026
24 नवंबर – गुरु नानक जयंती (मंगलवार)
दिसंबर 2026
25 दिसंबर – क्रिसमस (शुक्रवार)
सरकारी आदेश के अनुसार वर्ष 2026 में कुल 18 सार्वजनिक अवकाश, 28 सामान्य अवकाश और 61 ऐच्छिक अवकाश निर्धारित किए गए हैं। हालांकि कुछ बड़े त्योहार जैसे महाशिवरात्रि और दीपावली रविवार को पड़ने के कारण अलग से छुट्टी नहीं मिल पाएगी। सरकार की ओर से जारी यह अवकाश सूची सभी शासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और विभागों में लागू होगी। कर्मचारी अपनी सुविधा के अनुसार ऐच्छिक अवकाश ले सकेंगे। कर्मचारी संगठनों ने इस अवकाश कैलेंडर का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे कर्मचारियों को साल भर काम और परिवार के बीच बेहतर संतुलन बनाने में मदद मिलेगी।

