त्योहारों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने दो विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। इससे उत्तर भारत, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों के लिए 1009 नए पद स्वीकृत
दुर्ग–हरिद्वार–दुर्ग विशेष एक्सप्रेस
उत्तर रेलवे की ओर से दुर्ग–हरिद्वार–दुर्ग (08743/08744) विशेष एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन दो फेरों में चलेगी।
- ट्रेन संख्या 08743 दुर्ग से 9 नवंबर और 16 नवंबर को रवाना होगी।
- ट्रेन संख्या 08744 हरिद्वार से 10 नवंबर और 17 नवंबर को चलेगी।
दुर्ग–हरिद्वार विशेष ट्रेन सुबह 11 बजे दुर्ग से रवाना होकर रायपुर, बिलासपुर, उसलापुर, प्रयागराज, कानपुर, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा, नई दिल्ली, मुरादनगर और रुड़की होते हुए अगले दिन शाम 3:40 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।
वापसी में हरिद्वार–दुर्ग विशेष ट्रेन रात 9 बजे हरिद्वार से चलेगी और रुड़की, दिल्ली, आगरा कैंट, ग्वालियर, प्रयागराज, बिलासपुर होते हुए तीसरे दिन सुबह लगभग 11 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में स्लीपर और सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे। यह ट्रेन मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के यात्रियों के लिए लाभदायक होगी।
सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए खुशखबरी: नए साल 2026 में छुट्टियों की घोषित
छपरा–आनंद विहार टर्मिनल विशेष ट्रेन
इसके अलावा उत्तर रेलवे ने छपरा और आनंद विहार टर्मिनल के बीच भी विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है।
- ट्रेन संख्या 05081 छपरा–आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 10 नवंबर को चलेगी।
- ट्रेन संख्या 05082 आनंद विहार टर्मिनल–छपरा स्पेशल 11 नवंबर को संचालित होगी।
छपरा से चलने वाली ट्रेन दोपहर 3 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वहीं, वापसी में आनंद विहार से 11 नवंबर को दोपहर 1 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9 बजे छपरा पहुंचेगी।
यह ट्रेन रास्ते में मसरख, दिघवा दुबौली, थावे जंक्शन, रामकोला, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुरवल, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।
लाहौर में महंगाई ने तोड़े रिकॉर्ड: आम आदमी की थाली से गायब हुए आलू-टमाटर, चिकन 318 रुपये किलो

