सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए इस दिवाली से पहले मिलेगी खुशखबरी, सरकार की ओर से महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने की तैयारी के संकेत मिलने लगे हैं। अगर यह मंजूर होता है तो DA दर 55% से बढ़कर 58% हो जाएगी, जिससे सैलरी और पेंशन में सीधा इजाफा होगा। पिछले सालों की परंपरा के अनुसार, सरकार दिवाली से पहले DA/DR की घोषणा करती रही है। इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि अक्टूबर के पहले हफ्ते तक इसका ऐलान हो जाएगा। आइए विस्तार से जानते हैं इस महंगाई भत्ता बढ़ोतरी की पूरी खबर।
कब होगा ऐलान और एरियर का भुगतान?
आम तौर पर सरकार सितंबर के आखिरी हफ्ते में DA/DR बढ़ोतरी की घोषणा करती है और जुलाई-सितंबर के तीन महीने का एरियर अक्टूबर के पहले हफ्ते में भुगतान कर दिया जाता है। इस बार भी ऐसा ही होने की उम्मीद जताई जा रही है। अगर सरकार ने समय पर ऐलान किया तो दिवाली से पहले कर्मचारियों की खुशी दोगुनी हो जाएगी। इस बढ़ोतरी से सरकारी कर्मचारियों को महंगाई के बढ़ते असर से राहत मिलेगी और त्योहारों का जश्न बेफिक्र तरीके से मनाया जा सकेगा।
सभी विभागों के कर्मचारियों का ई-केवायसी पूर्ण करने के निर्देश
महंगाई भत्ता (DA) क्यों है जरूरी?
महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) इनकम का अहम हिस्सा है। इसका मकसद बढ़ती महंगाई और रोजमर्रा की खर्चीली चीजों के दाम बढ़ने के प्रभाव को कम करना है। DA को औद्योगिक श्रमिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर तय किया जाता है और साल में दो बार – जनवरी-जून और जुलाई-दिसंबर – रिवाइज किया जाता है।
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यह बढ़ोतरी सिर्फ सैलरी में इजाफा नहीं है, बल्कि पेंशनर्स के लिए भी राहत लेकर आती है। महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी होने से कर्मचारियों और पेंशनर्स की मासिक आमदनी में बढ़ोतरी होगी, जिससे त्योहारों में खर्च की चिंता कम हो जाएगी।
सरकार और कर्मचारियों की स्थिति
24 सितंबर को हुई कैबिनेट बैठक में रेलवे कर्मचारियों के लिए परफॉर्मेंस-लिंक्ड बोनस मंजूर किया गया है, लेकिन DA बढ़ोतरी पर कोई अपडेट अभी तक नहीं आया। केंद्रीय कर्मचारी महासंघ ने इस देरी पर चिंता जताई है। कर्मचारी संगठनों का कहना है कि अगर पारंपरिक समय सीमा का पालन नहीं हुआ तो कर्मचारियों में असंतोष बढ़ सकता है। इसलिए अब सभी की नजरें सरकार की आगामी घोषणा पर टिकी हैं। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

