सरगुजा : अंबिकापुर के निजी होटलों में आयोजित गरबा का हिंदू संगठनों ने विरोध किया है. कार्यक्रम में एल्विस यादव और अंजलि अरोड़ा को बुलाया गया है, जिसका पोस्टर जलाकर हिंदू समाज ने विरोध प्रदर्शन किया. एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस कार्यक्रम को बंद कराने की मांग की.
हिंदू संगठन ने कहा, निजी होटल संचालक गरबा के नाम पर फूहड़ता और अश्लीलता फैलाने का काम कर रहे. गरबा जैसे पवित्र आयोजन को व्यावसायिक रंग देना न केवल परंपरा के खिलाफ है, बल्कि इससे युवाओं में गलत संदेश भी जाता है. होटलों में होने वाले गरबा कार्यक्रम को बंद नहीं कराया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
Raipur News : केनाल रोड पर युवकों की स्टंटबाजी, राहगीरों में दहशत

