एकता क्लब महाराजा चौक में विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी की भव्य शोभायात्रा एवं स्थापना संपन्न हुई। शोभायात्रा का शुभारम्भ दरबारी टोली स्थित मूर्ति-निर्माता कलाकार के घर से हुआ। बीस से पच्चीस गाड़ियों के काफिले और ढोल-नगाड़ों की थाप के साथ शोभायात्रा पुरानी टोली, झंडा चौक, बस स्टैण्ड होते हुए महाराजा चौक पहुँची।
महाराजा चौक में थीम आधारित पंडाल का निर्माण किया गया था, जहाँ कोतबा के प्रसिद्ध गायक विजय साहू ने भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी। इसी दौरान आतिशबाज़ी से पूरा चौक गूँज उठा और सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बप्पा का उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह मुस्तैद नज़र आया।