रायपुर में पुलिस का मेगा ऑपरेशन: 24 घंटे में 275 आरोपी धरे, जानें पूरी कार्रवाई
जशपुरनगर 22 नवंबर 2025
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत कलेक्टर रोहित व्यास और जिला बैडमिंटन संघ जशपुर के अध्यक्ष सीईओ अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में आज कुनकुरी के मिनी इंडोर स्टेडियम में दो दिवसीय जिला स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का शानदार शुभारंभ हुआ उद्घाटन समारोह में जिला पंचायत उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में पहले दिन जिले के लगभग एक सौ चालीस खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया
केंद्र सरकार ने लागू किए 4 नए लेबर कोड: वेतन, नौकरी, PF–ESIC और ओवरटाइम के 20 बड़े बदलाव
समारोह में मुख्य अतिथि शौर्य प्रताप सिंह जूदेव के साथ समाजसेवी भरत सिंह एसडीएम नंदजी पांडेय और एसडीओपी विनोद मंडावी सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में बैडमिंटन खेल के प्रति बढ़ती रुचि प्रेरणादायक है उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी

आयोजन समिति के अध्यक्ष और एसडीएम विश्वास राव मस्के ने बताया कि कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में जिले में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने तथा खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन लगातार किया जा रहा है जिले के सभी विकासखण्डों में खेल अधोसंरचना विकसित करने की प्राथमिकता के साथ कार्य किया जा रहा है विजेताओं को एक लाख अठ्ठाईस हजार रुपये की पुरस्कार राशि और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी
नक्सलवाद का पतन और भारत की नई सुबह: हिड़मा का अंत और देश का ऐतिहासिक मोड़
जिला बैडमिंटन संघ के सेक्रेटरी विनोद गुप्ता ने बताया कि शासन द्वारा खेल सुविधाओं में विस्तार के बाद युवा खिलाड़ी बैडमिंटन को करियर के रूप में अपनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं प्रतियोगिता में कई वर्गों के प्रतिभाशाली खिलाड़ी जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं
पहले दिन घोषित प्रमुख परिणामों में अंडर उन्नीस बालिका सिंगल वर्ग में रांझी बंसल और श्रीमोई दास सेमीफाइनल में पहुंचीं अंडर उन्नीस बालक डबल वर्ग में आदित्य पांडेय अनस रजा गौरव स्वामी कुणाल सिंह आदित्य गुप्ता अर्पित मस्के और आलीशान सिद्दीकी राहुल झा की जोड़ियों ने सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया दूसरे दिन सभी वर्गों के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे
Realme P4X 5G आ रहा है धमाल मचाने! 90FPS गेमिंग और 45W चार्जिंग के साथ होगा पावरफुल लॉन्च
उद्घाटन समारोह में कुनकुरी बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष विनीत जिंदल सेक्रेटरी महेश त्रिपाठी कोषाध्यक्ष डॉ अशोक लकड़ा क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप चौरसिया यशस्वी जशपुर के अवनीश पाण्डेय सुधीर सिन्हा सुजीत सिंह दिवाकर यादव अमन चौरसिया कुशाग्र गुप्ता सज्जन रवानी सहित अनेक खेल प्रेमियों खिलाड़ियों अभिभावकों और दर्शकों की उपस्थिति से कार्यक्रम उत्साहपूर्ण रहा। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

