डोंगरगढ़ स्टेशन पर कार्य के चलते कई मेमू व पैसेंजर ट्रेनें रद्द, कुछ आंशिक रूप से प्रभावित
मुजफ्फरपुर
देशभर के साहित्यप्रेमियों और कवियों के लिए सशक्त मंच बन चुके एम एस केशरी पब्लिकेशन द्वारा मुजफ्फरपुर में साहित्यिक महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में कवियों और साहित्यकारों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता कर साहित्यिक वातावरण को जीवंत बना दिया।
एच5एन1 बर्ड फ्लू बन सकता है अगली वैश्विक महामारी भारतीय वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी
एम एस केशरी पब्लिकेशन निरंतर साहित्यिक गतिविधियों के आयोजन के लिए जाना जाता है। संस्थापिका मुस्कान केशरी के नेतृत्व में यह पब्लिकेशन हर माह विभिन्न साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित करता है। इसके अंतर्गत एकल और साझा पुस्तकों का प्रकाशन काव्य गोष्ठी जुगलबंदी साक्षात्कार तथा कविता वीडियो प्रतियोगिताएं नियमित रूप से आयोजित की जाती हैं जो साहित्यकारों को अपनी रचनात्मकता प्रस्तुत करने का प्रभावी मंच प्रदान करती हैं।
2026 में इस दिन से शुरू होगा हिंदू नववर्ष,विक्रम संवत 2083 का होगा शुभारंभ
इसी कड़ी में दिसंबर माह में आयोजित मुजफ्फरपुर साहित्यिक महोत्सव में देश के विभिन्न हिस्सों से आए कवियों और साहित्यकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा मोनालिसा रहीं जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में देवेंद्र कुमार और योगेंद्र सिंह गंभीर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संरक्षिका संध्या देवी रहीं और अध्यक्षता अनामिका कुमारी ने की। अतिथि के रूप में अमन मांटी तथा एम एस केशरी पब्लिकेशन की संस्थापिका मुस्कान केशरी मंच पर मौजूद रहीं।
महोत्सव में आमंत्रित स्वर के रूप में सुजाता शर्मा भावना भूषण श्वेता मौर्य गुनगुन डा फैज शाकिर चांद कुमार तुषार कुमार सचिन शून्य अवनीश कुमार गौतम और मनीषा केशरी ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। सभी आमंत्रित साहित्यकारों को सम्मान पत्र और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर एम एस केशरी पब्लिकेशन की संस्थापिका मुस्कान केशरी ने सभी साहित्यकारों और अतिथियों का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि साहित्य समाज को जोड़ने और संवेदनाओं को जीवित रखने का सशक्त माध्यम है और ऐसे आयोजन भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे।

