11 सूत्रीय मांगों को लेकर 29 से 31 दिसंबर तक कलम बंद आंदोलन कर्मचारी संगठनों ने की समर्थन की अपील
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से प्लस पोलियो अभियान की औपचारिक शुरुआत हो रही है। इस राज्यव्यापी अभियान के तहत शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं।
राज्य के सभी जिलों शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पोलियो बूथ बनाए गए हैं। इसके साथ ही बस स्टैंड रेलवे स्टेशन हाट बाजार ईंट भट्ठा निर्माण स्थल और दूरस्थ आदिवासी इलाकों में विशेष टीमों की तैनाती की गई है ताकि कोई भी बच्चा दवा से वंचित न रहे।
डोंगरगढ़ स्टेशन पर कार्य के चलते कई मेमू व पैसेंजर ट्रेनें रद्द, कुछ आंशिक रूप से प्रभावित
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभियान के दौरान घर घर जाकर भी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए हजारों स्वास्थ्य कर्मियों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं मितानिनों और स्वयंसेवकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला प्रशासन और स्थानीय निकाय भी अभियान में सक्रिय सहयोग कर रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो की दवा पिलाएं और स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पोलियो मुक्त छत्तीसगढ़ बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
एच5एन1 बर्ड फ्लू बन सकता है अगली वैश्विक महामारी भारतीय वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी
उल्लेखनीय है कि पोलियो उन्मूलन की दिशा में देश ने बड़ी सफलता हासिल की है और ऐसे अभियानों की निरंतरता से ही भविष्य की पीढ़ी को सुरक्षित रखा जा सकता है। छत्तीसगढ़ सरकार इस अभियान के माध्यम से हर बच्चे तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।



