कोरबा। जिले के रजगामार चौकी क्षेत्र अंतर्गत रावणभांटा गांव में रविवार दोपहर उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब 26 वर्षीय युवक पत्नी से विवाद के बाद शोले फिल्म के अंदाज में करीब 200 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया। टावर पर चढ़कर युवक अपनी पत्नी को आवाज देता रहा और कूदने की धमकी देने लगा।
युवक की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने तुरंत रजगामार चौकी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी लक्ष्मण खूंटे पुलिस स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को समझाने का प्रयास शुरू किया।
छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्नोत्तरकाल में विभागों के सवालों पर गरमाएगा सदन
इधर घटना की जानकारी मिलते ही युवक की पत्नी भी मौके पर पहुंची और उसे टावर से नीचे उतरने के लिए समझाती रही, लेकिन युवक करीब एक घंटे तक ड्रामा करता रहा। वह बार बार चिल्लाता रहा और नीचे कूदने की धमकी देता रहा, जिससे मौके पर मौजूद लोगों की सांसें अटकी रहीं।
काफी मशक्कत और समझाइश के बाद चौकी प्रभारी की बातों से युवक मान गया और अंततः सुरक्षित टावर से नीचे उतर आया। पुलिस ने राहत की सांस ली और किसी अनहोनी से पहले ही स्थिति को काबू में ले लिया।
पुलिस के अनुसार युवक गांव का ही निवासी है और शराब के नशे में घर पहुंचा था। पत्नी द्वारा शराब पीने पर टोके जाने से नाराज होकर वह घर से निकल गया और पास स्थित टावर पर चढ़ गया था। समझाइश के बाद युवक को सुरक्षित छोड़ दिया गया है।

