जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सोशल मीडिया के ज़रिए शुरू हुई एक खौफनाक कहानी ने इंसानियत को झकझोर दिया था। वर्ष 2021 में एक नाबालिग लड़की को वर्चुअल शादी के बहाने ब्लैकमेल और दुष्कर्म का शिकार बनाने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है।
सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए खुशखबरी: नए साल 2026 में छुट्टियों की घोषित
थाना दुलदुला पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे दिलीप चौहान (29 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यह वही केस है, जिसमें बिहार निवासी कुंदन राज नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर 17 वर्षीय नाबालिग से दोस्ती कर मोबाइल पर ही “वर्चुअल शादी” की थी और फिर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था।
अब पॉकेट में आधार रखने की झंझट खत्म, UIDAI का नया ऐप करेगा हर काम आसान
कैसे रचा गया था अपराध का जाल
पुलिस के अनुसार, आरोपी कुंदन राज ने पहले सोशल मीडिया पर लड़की से संपर्क किया। उसने अपनी घायल कलाई की फोटो भेजकर सहानुभूति हासिल की और फिर वीडियो कॉल के ज़रिए बातचीत शुरू की। कुछ ही दिनों में उसने मोबाइल पर “शादी” का नाटक किया और “सुहागरात” के बहाने वीडियो कॉल के जरिए नाबालिग के अश्लील वीडियो बना लिए।
जब पीड़िता ने आगे ऐसा करने से इंकार किया, तो आरोपी ने धमकी दी कि वह पुराने वीडियो वायरल कर देगा। ब्लैकमेल करते हुए उसने पीड़िता को अपने “दोस्त” से मिलकर संबंध बनाने के लिए मजबूर किया।
मतदाता सूची पुनरीक्षण: छत्तीसगढ़ में 70% वोटर्स को भरने होंगे गणना प्रपत्र, जानें अनिवार्य दस्तावेज़
दूसरे आरोपी ने झूठी पहचान से किया दुष्कर्म
अक्टूबर 2021 में कुंदन राज के कहने पर उसका साथी दिलीप चौहान नाबालिग के पास पहुंचा। उसने अपना नाम दीपक यादव बताकर झूठी पहचान बनाई और लड़की से दुष्कर्म किया। पूरा घटनाक्रम कुंदन राज ने वीडियो कॉल पर लाइव देखा। बाद में आरोपी ने यह वीडियो पीड़िता की बहन को भेज दिया, जिससे परिवार भयभीत होकर कुछ समय तक चुप रहा। अंततः पीड़िता ने साहस जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
लिव इन रिलेशन में रह रही गर्भवती प्रेमिका को बेरहमी से पीटा, पेट में पल रहे बच्चे समेत महिला की मौत
मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ भा.द.वि. की धाराएं 294, 506, 354(क)(ग), 376(2)(n), 509(ब) और पॉक्सो एक्ट की धाराएं 4, 6, 12 सहित आईटी एक्ट की धारा 67(ब) के तहत अपराध दर्ज किया।वर्ष 2022 में पुलिस ने मुख्य आरोपी कुंदन राज को पटना (बिहार) से गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उसके मोबाइल से कई अश्लील वीडियो बरामद हुए। वहीं, उसका साथी दिलीप चौहान लगातार ठिकाने बदलकर फरार था — पहले गोवा, फिर कुनकुरी क्षेत्र में छिपा हुआ मिला, जहाँ से उसे गिरफ्तार किया गया। पहचान परेड में पीड़िता ने आरोपी को पहचान लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
छत्तीसगढ़ में फिर सस्ती बिजली का संकेत : अब इतने यूनिट तक ‘हाफ बिल’ देने पर सरकार कर रही विचार
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा — “यह मामला सोशल मीडिया के दुरुपयोग और नाबालिग लड़कियों को ब्लैकमेल कर अपराध करने का गंभीर उदाहरण है। अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखें। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।”
13 से 17 नवंबर तक कई ट्रेनें रद्द

