जशपुर
जिले में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के काईछार में रात करीब 11 50 बजे दो भारी ट्रकों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे के बाद दोनों ट्रक सड़क पर पलट गए।
इस हृदयविदारक दुर्घटना में दोनों ट्रकों के चालक अपने अपने केबिन में बुरी तरह फंस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गैस कटर की मदद से ट्रकों को काटकर कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला गया।
हादसे के बाद कुछ समय तक सड़क पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को नियंत्रित किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और आमने सामने की टक्कर को हादसे का कारण माना जा रहा है हालांकि पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है। इस हादसे से क्षेत्र में शोक का माहौल है।

